छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हुई कोरोना की एंट्री, जिसके बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.....
संबंधित विभागों को सतर्क रहने और जरूरी कदम उठाने के दिये निर्देश....
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना की एंट्री हो गई है। जिसके बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें। मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। हाथों को बार-बार धोते रहें। यदि किसी भी तरह के लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत स्वास्थ्य जांच कराएं।
रायपुर में कोरोना का मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं। दरअसल, मरीज लक्ष्मीनगर के पचपेड़ी नाका का रहने वाला है। उसे प्राइवेट आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अब तक मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आ आई है। यह मरीज एनएचएमएमआई अस्पताल में भर्ती है। उसे सिंगल वार्ड में रखा गया है और डॉक्टर विशेष नजर बनाए हुए हैं। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है।
मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों के सैंपल लेना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है। ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने के कारण संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका जताई जा रही है।
राजधानी में कोविड का केस आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ कोविड से निपटने के मैनेंजमेंट की भी समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने आवश्यक व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बैठक में बताया लोगों को कोविड से घबराने की कोई बात नहीं है। इस बार के केस माइल्ड आ रहे हैं। जिन्हें पहले से दूसरी बीमारियां है उन लोगों को कोरोनो से सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम में आए बदलाव के कारण भी वायरल के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि तेज बुखार आना, कफ और सूखी खांसी, सांस लेने में समस्या, फ्लू-कोल्ड जैसे लक्षण, सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आदि कोरोना के लक्षण हैं।
देश-दुनिया में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। एम्बुलेंस की आवाजें, ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीज और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक बेड की उम्मीद लेकर दौड़ते परिजन..ये दिन गुजरे 2-3 साल ही हुए हैं। पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यह खबर उन दिनों की याद दिलाती है जब कोरोना के खौफ से पूरा विश्व दहशत में जी रहा था।
बरतें ये सावधानियां
हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर, खांसते और छींकते वक्त डिस्पोजेबल टिश्यू का इस्तेमाल करें या कपड़े का इस्तेमाल करें, सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें। मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। इन विधियों से खुद को कोरोना से बचाया जा सकता है।