जर्जर सड़कों से त्रस्त जनता के लिए कांग्रेस उतरी सड़कों पर, पत्थलगांव से किलकिला तक निकाला सड़क सत्याग्रह
पत्थलगांव। जशपुर जिले की दयनीय सड़क स्थिति को लेकर युवक कांग्रेस की अगुवाई में पत्थलगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार सड़क सत्याग्रह आंदोलन किया। यह रैली इंदिरा चौक से बीटीआई होते हुए किलकिला तक निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खराब सड़कों की ओर ध्यान आकर्षित किया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती आरती सिंह ने इस दौरान कहा कि जिले की अधिकांश सड़कों की हालत इतनी खराब है कि राहगीरों के लिए चलना दूभर हो गया है। जगह-जगह गड्ढे और टूटी सड़कों से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विख्यात किलकिलेश्वर महादेव मंदिर स्थित होने के बावजूद पत्थलगांव से किलकिला तक की सड़क तो पैदल चलने लायक भी नहीं बची है।
पत्थलगांव के बीटीआई चौक से लेकर किलकिलेश्वर धाम तक करीब आठ किलोमीटर लंबी सड़क लंबे समय से अत्यंत जर्जर अवस्था में है। सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। बता दें यह सड़क वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित की गई थी। एक तरफ वर्तमान सत्ताधारी पार्टी ने राज्य के विकास व अधोसंरचना संरचना के लिए राजस्व कोष का खजाना खोलकर रखने की बात कर रही वही दूसरी ओर खराब सड़के जनता को झकझोर दिया है। बावजूद इसके सड़क को बनाने में स्थानीय प्रशासन बनाने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रहा है। इस सड़क से निकलने का मतलब मौत को गले लगाने है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क गांव का एक प्रमुख मार्ग है, जिससे होकर बड़ी संख्या में लोग किलकिलेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने प्रतिदिन आवागमन करते हैं। वहीं सिसरिंगा होते हुवे धरमजयगढ़ मार्ग की हालत तो अत्यंत ही दयनीय है जिसके कारण बसे व अन्य राहगीर भी इसी सड़क का इस्तेमाल कर आने गंतब्य स्थान तक जाने को इस्तेमाल करते है। दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भी यहां से गुजरने में काफी कठिनाई होती है। देखरेख के अभाव में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यही कारण है कि ग्रामीणों को इस सड़क पर चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत साय ने कहा कि जिले में खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द सड़कों की मरम्मत की मांग की।
इस आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज तिवारी, पवन अग्रवाल, संजय पाठक जशपुर, चंद्रशेखर त्रिपाठी, महेंद्र नाथ अग्रवाल, माधव शर्मा, पूर्व यूंका जिलाध्यक्ष रवि शर्मा, हंसराज अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया, रंजीत यादव, विवेक दास महंत, सोमल तिर्की, अंकित गोयल, कृष्ण भगत, विवेक खाखा, हर्ष विजय खाखा, सूरज नाथ विश्वकर्मा, सुकृत सिदार, सुमित शर्मा, अमन शर्मा, अंकित शर्मा, प्रवीण शर्मा, निशामुद्दीन खान, रवि शंकर खूंटियां, मनकू रोहिला, रमेश यादव, रेवा यादव, छत्रमोहन यादव, नजीर साय , अजिताभ कुजूर, अरविंद तिग्गा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।





