बिलासपुर के लालखदान रेलवे स्टेशन के पास में हावड़ा रूट पर मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की हुई जोरदार टक्कर
हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी, कई डिब्बे पटरी से उतरी, हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटी गठित
बिलासपुर। बिलासपुर के लालखदान के जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पास में हावड़ा रूट पर मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी में आमने-सामने की जोरदार टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 6 की मौत और 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे और स्थानीय रेस्क्यू टीम्स राहत कार्य में जुटी हैं। ट्रेन परिचालन हुवा ठप, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द किया गया। हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटी गठित की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा बिलासपुर स्टेशन से महज कुछ किलोमीटर दूर लालखदान के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेमू ट्रेन हावड़ा की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद मेमू ट्रेन का आगे का डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मालगाड़ी के इंजन में भी गंभीर नुकसान पहुंचा। पटरी से उतरे डिब्बों ने आसपास के क्षेत्र को युद्धक्षेत्र जैसा बना दिया। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया। कई यात्री डिब्बों में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकाला। घायलों में कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल, रेस्क्यू जारी है।
हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंचा। हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया। हादसे में प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को एक लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। हादसे का कारण अज्ञात है। रेलवे की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। यह हादसा बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर हुआ है, जो की सबसे व्यस्ततम मार्ग है जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस हादसे की असली वजह क्या है। रेलवे ने घायलों के उपचार के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर - 7777857338
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है।





