ग्राम ईला में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारम्भ
पत्थलगांव -- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से संबद्वता प्राप्त सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव ग्राम पंचायत इला में सात दिवसीय एन. एस. एस. विशेष शिविर का शुभारम्भ विद्या की देवी माँ सरस्वती,ॐ भारत माता व प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद की छाया प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्धघाटन किया गया है,मुख्य अतिथि माननीया श्री मति संपति नाग सरपंच ग्राम पंचायत ईला, कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र पाल धीरही उपसरपंच ईला,विशिष्ट अतिथि - सुख साय वार्ड पंच व वकील, प्रेम नारायण वार्ड पंच, सुनील अग्रवाल अध्यक्ष, सरस्वती शिशु मंदिर समिति पत्थलगांव, प्रयागराज अग्रवाल व्यवस्थापक समिति पत्थलगांव, अरुण यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष, प्रकाश चौहान, की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,मंचाशीन अतिथियों का स्वागत एन.एस.एस प्रभारी टकेशवर यादव, व शिशु वाटिका प्रमुख इंदिरा पटनायक के द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय योजना के सहयोगी, कु. ज्योति किरण टोप्पो के द्वारा की गई, उद्धघाटन की कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा आकर्षक मनमोहक -- स्वागत गीत,कर्मा नृत्य, सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, की सुंदर प्रस्तुति दी गई,
मुख्य अतिथि संपति नाग ने सारगर्भित शब्दों में कहीं की आप नि:संकोच शिविर की गतिविधि का क्रियान्वयन करें किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी, मैं आप सभी को आश्वाशन दिलाती हूँ, ग्राम पंचायत ईला आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर है,कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र पाल धीरही ने कहा कि ग्राम पंचायत ईला का उप सरपंच हूँ, मैं सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा, अनुशासन, और संस्कार से प्रभावित हूँ, मैं विद्यालय के प्राचार्य पाढ़ी ज़ी को धन्यवाद देता हूँ की एन.एस. एस शिविर को इला में रखने का प्रस्ताव लिया है, हम ग्राम पंचायत इला व ग्रामवासी को गर्व है, अंत में विद्यालय के प्राचार्य पाढ़ी ज़ी नेआशीर्वाचन देते हुए, धन्यवाद ज्ञापित किया !





