आंगन में बर्तन मांज रही शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ व मारपीट करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
मामला थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.01.26 को थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की 38 वर्षीय शादीशुदा महिला ने थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 03.01.26 की प्रातः 10.30 बजे अपने घर के आंगन में बर्तन मांज रही थी व घर में अकेली थी,इसी दौरान गांव का ही आरोपी संजीत खलखो, चुपचाप पीछे से उसके पास आया तथा उसे दबोचा लिया फिर गलत नियत से उसके पहने वस्त्र, साड़ी ब्लाउज को फाड़ दिया , पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा विरोध करने पर आरोपी के द्वारा प्रार्थिया को जमीन पर पटक कर, मार पीट भी किया गया, फिर आरोपी प्रार्थिया के घर से निकल गया। पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा घटना के संबंध में अपने पति को फोन के माध्यम से बताने पर, प्रार्थिया का पति जब घटना के संबंध में पूछने के लिए आरोपी संजीत खलखो के घर गया तो वहां भी आरोपी संजीत खलखो के द्वारा अपने घर को बंद कर, प्रार्थिया के पति को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई थी।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में आरोपी के विरुद्ध उक्त कृत्य के लिए बी एन एस की धारा 74, व 115(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संजीत खलखो उम्र 34 वर्ष को उसके घर से घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी संजीत खलखो के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, प्रधान आरक्षक अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक ईश्वर साय व मरियानुस एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, फरसाबहार क्षेत्र में एक शादी शुदा महिला से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।



