राहुल गांधी का संसद सदस्यता गलत तरीके से रद्द होने लोकतंत्र की हत्या एवं बढ़ती महंगाई को लेकर रैली धरना प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री का किया कांग्रेसियो ने पुतला दहन
हाथ से हाथ का समापन के बाद कांग्रेसियों का रैली ,धरना प्रदर्शन के साथ प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन
विवेक तिवारी, पत्थलगांव
जशपुर:- रविवार को नागलोक तपकरा में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का समापन किया गया, साथ ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार द्वारा नगर में रैली निकाल कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लोकतंत्र की हत्या एवं बढ़ती महँगाइयो को लेकर जम कर हल्ला बोला है । वही राहुल गांधी की लोकसभा सांसद की सदस्यता रद्द मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया है , निरंजन ताम्रकार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 से कन्याकुमारी से शुरू हुई। जिसका कश्मीर में 26 जनवरी को समापन हुआ। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत 26 जनवरी से प्रदेश में की जा रही है जिसका आज नगर भर में भ्रमण कर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का समापन किया गया साथ ही नगर में रैली निकाल कर मंगाई एवं लोकतंत्र की हत्या को लेकर केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई ग्राम पंचायत -तपकरा के सामने बने चबूतरा में बैठ कर धरना प्रदर्शन के साथ तपकरा बस स्टैंड में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का पुतला दहन भी किया गया ।
ब्लाक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के बारे में सभी को बताया ,धान खरीदी से लेकर शिक्षा, स्वास्थ,बिजली में हमारी कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल की सरकार गरीब, आम जनता, किसान के हित में लागातार फैसला ले रही है। कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गणेश साय ,शिवप्रशाद साय,ईश्रर साय ,गणेश सिंह ,पैतृक मिंज , अल्बर्ट मिंज, ब्लासियूस तिग्गा ,दिरजन चौहान,सरोज ताम्रकार ,श्रीमती सविता पैंकरा सरपंच तपकरा,श्रीमती अगाथा तिग्गा जनपद सदस्य ,नवीना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य, मुकेश सिंह,चन्द्रध राय, बसन्त गुप्ता, वीरेंद्र दास,मार्टिन एक्का जनपद सदस्य,जगरिना जनपद सदस्य,गोपी यादव,बदराम,सन्तोष साय,जयकुमार सिंह,कुलदीप तिग्गा,अरविंद साह,मदनमोहन यादव,देवशरण,रामजीवन चौधरी, सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।