विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। तपकरा वन परीक्षेत्र में 15 हाथियों के दल ने सुबह सुबह सुंडरू गांव के आसपास दर्जन भर घरों को नुकसान पहुंचाया है। वही ग्रामीण भी हाथियों के कारण रतजगा करने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है, सूचना पाते ही वन विभाग अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच हाथियो को जंगल की ओर भगाने में जुटा है। हाथी मित्र दल ने ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की समझाइश दी है।
https://youtu.be/NtNOeFYGWgc





