पत्थलगांव नगर में अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल सिविल अस्पताल में भर्ती, एक रायगढ़ रेफ़र
विवेक तिवारी-पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव शहर के अम्बिकापुर रोड में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए । जिसमें तीन लोगों को पत्थलगांव सामुदायिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । जबकि एक युवक को गंभीर स्थिति में रायगढ़ रेफर कर दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के बंदियाखार निवासी बीएस कुजूर अपने दोस्त अमाकानी निवासी विशाल मरावी पिता दिलमोहन मरावी उम्र 19 वर्ष के पल्सर बाइक पर सवार होकर बस स्टैंड में किसी कार्य के लिए आ रहा था । इसी बीच तेज रफ्तार में ओमनी वैन को जोरदार ठोकर मार दिया इस घटना में दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए । घटना में दोनों युवक घायल हो गए जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया । घायल विशाल की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया है ।
वही दूसरी घटना अम्बिकापुर रोड स्थित अंबेडकर नगर जाने वाली मार्ग के समीप एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति ने ट्रक के पीछे से जोरदार ठोकर मार दी । इस घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए । जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक महेश कांत और संगराम सिंह सारथी निवासी पत्थलगांव खुर्द से लैलूंगा किसी कार्य के लिए जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से जोरदार ठोकर मार दी । पत्थलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल पत्थलगांव इलाज हेतु भर्ती कराया गया है ।