अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहे दो ट्राला को पत्थलगांव पुलिस पकड़ किया जब्त, कर रही सम्बंधित कागजात की जांच

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहे दो ट्राला को पत्थलगांव पुलिस पकड़ किया जब्त, कर रही सम्बंधित कागजात की जांच


विवेक तिवारी-पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव में अवैध रूप से कोयला परिवहन करने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने कोयला लदी दो ट्राला को पकड़ा है । बहरहाल पत्थलगांव पुलिस चालक से सबन्धित कागजात की जांच कर रही है । 

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के NH-43 में कोयला लदी दो ट्राला पर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था , मुखबिर की सूचना मिली कि दो ट्राला कोरबा की ओर से लुड़ेग चोरी छिपे जा रही है जिस पर पत्थलगांव पुलिस ने पलीडीह चौक के पास दोनों ट्रक को रोककर पूछताछ कर कोयला सम्बंधित रॉयल्टी व बिल्टी की मांग की गई । जिसपर चालक द्वारा अपर्याप्त कागजात होने पर दोनों ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी । पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक संख्या  CG 12 BJ 2611 एवं CG-12S 5877 में वाहन चालक आसिम अंसारी , बसरुद्दीन अंसारी व हेल्पर यूसुफ अंसारी  के द्वारा कोरबा से अवैध रूप से कोयला कीमत लगभग 3.50 लाख परिवहन कर रहा था । जिसे थाने के स्टाफों की मदद से पकड़ा गया । जहां गवाहों के आधार पर रेड कार्रवाई कर धारा 91 नोटिश के आधार पर कोयला परिवहन हेतु रॉयल्टी व बिल्टी की मांग की गई जिसपर कागजात अपर्याप्त होने पर जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom