पत्थलगांव एसडीएम ने सिविल अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, बीएमओ मिंज को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, उपस्थित लोगों को कोरोना को लेकर दी समझाईश

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव एसडीएम ने सिविल अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, बीएमओ मिंज को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, उपस्थित लोगों को कोरोना को लेकर दी समझाईश

 पत्थलगांव एसडीएम ने सिविल अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण, बीएमओ मिंज को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, उपस्थित लोगों को कोरोना को लेकर दी समझाईश


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव । पत्थलगांव के एसडीएम आर एस लाल ने  सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आने जाने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना कर सके जिसे लेकर एसडीएम द्वारा सिजेरियन वार्ड,प्रसूति वार्ड, ओपीडी दवाई वितरण,महिला और पुरुष वार्ड और आंखों का इलाज करवाने आए मरीजों के स्वास्थ्य का हाल जाना। वहीं भर्ती हुए मरीजों को दिए जाने वाले मेनु अनुसार क्वालिटी नाश्ते की जांच की। एवं धन्वंतरी मेडिकल का भी निरीक्षण कर एसडीएम ने बीएमओ जेम्स मिंज को अस्पताल की साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से चलने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना जांच सेंटर, टीकाकरण कक्ष आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध कराने को कहा साथ ही आक्सीजन की उपलब्धता के लिए कहा।  साथ ही उन्होंने अस्पताल में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें। घर से निकलने वक्त मास्क जरुर पहनें। शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को टीका लगवाने की सलाह दी। इस दौरान बीएमओ मिंज समेत अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom