घर से नाले में नहाने गई युवती की पानी मे डूबने की मिली सूचनानही, देर रात शव खोजती रही पुलिस एवम ग्रामीण, फिर हुई गुमशुदगी की शिकायत, अम्बिकापुर से प्रेमी के साथ सकुशल किया गया बरामद

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

घर से नाले में नहाने गई युवती की पानी मे डूबने की मिली सूचनानही, देर रात शव खोजती रही पुलिस एवम ग्रामीण, फिर हुई गुमशुदगी की शिकायत, अम्बिकापुर से प्रेमी के साथ सकुशल किया गया बरामद

 घर से नाले में नहाने गई युवती की पानी मे डूबने की मिली सूचनानही, देर रात शव खोजती रही पुलिस एवम ग्रामीण, फिर हुई गुमशुदगी की शिकायत, अम्बिकापुर से प्रेमी के साथ सकुशल किया गया बरामद 


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव पुलिस ने बटुराबहार क्षेत्र से गुमशुदा हुई एक युवती एवम उसके प्रेमी को अम्बिकापुर से सकुशल बरामद किया है। युवती 19 अप्रैल को नाले में नहाने जाने के दौरान अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, जिसकी युवती की परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पत्थलगांव थाने में कराई थी। 


मामले की जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थानाक्षेत्र की है जहां  बटुराबहार चिकटापार निवासी युवती  उम्र 20 वर्ष 19 अप्रेल बुधवार 12 बजे लगभग स्थानीय नाले में नहाने गई थी, वहीं गांव वाले एवम पुलिस को भी धोखे में रख अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। 19 अप्रेल को पुलिस को सूचना मिली थी कि नाले में नहाने आई युवती जो गहरे पानी मे डूब गई है। पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय तैराकों एवम पुलिस के तैराकों के मदद से खोजबीन करती रही। सभी के मदद से नाले का पानी कम करवाया जा रहा था, नाले का पानी कम होता देख परिजन एवम गांव वाले शव के न दिखने पर हैरान होते दिखने लगे थे। नाले के पास उसका गिला कपड़ा एवम चप्पल देख सब को लगा था कि वह नाले के गहरे पानी मे जाकर फस गई है। उसके पश्चात उन्ही के परिजन एवं साथी सहेलियों से पता चला कि उसका टीबीसीएल कम्पनी में वाहन चालक संतोष यादव निवासी शिधि मध्यप्रदेश के साथ इसका प्रेम प्रसंग था। परिजनों के शिकायत पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही थी, परन्तु उसके मोबाइल का बंद होने के कारण पुलिस को भी कई दिक्कत आ रही थी। 

थाना निरीक्षक भास्कर शर्मा ने बताया कि पत्थलगांव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र के लोगों से व्यापक पूछताछ की जा रही थी। क्षेत्र के मुख्य-मुख्य स्थानों में सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल सर्विलांस की मदद भी ली गयी। साथ ही मोबाइल के माध्यम अन्य थानो से सम्पर्क कर खोजबीन की जा रही थी।  पुलिस टीम के अथक प्रयासों के उपरान्त उक्त गुमशुदा का अम्बिकापुर क्षेत्र में किराए के घर मे होना सामने आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा युवती एवम उसके प्रेमी सन्तोष को अम्बिकापुर से सकुशल बरामद कर थाने ले आया गया। गुमशुदा को बरामद कराये जाने पर परिजनों द्वारा राहत की सांस लेते हुवे पत्थलगांव पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया। परंतु युवक युवती के बालिग होने के कारण दोनो एक दूसरे के साथ रहने की इच्छा जाहिर की और आपस मे शादी रचाने की बात कही।  परिजनों के लाख समझाईश के बाद भी युवती युवक के साथ खुशी से रहने को मंजूर है। युवक युवती के बालिग होने के कारण पुलिस भी उनकी राजमंदी के सामने कुछ नही कर पा रही है। पत्थलगांव पुलिस दोनो के आपसी रजामंदी के अनुसार आगे की नियमानुसार कार्यवाई करेगी। युवक युवती को सकुशल लाने में पत्थलगांव पुलिस टीम में  प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक तुलसी रात्रे, शैलेंद्र सिंह शामिल रहे। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom