स्कूलों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह पकड़ाया,हाईस्कूल बनगांव, चिकनीपानी, बागबहार (गोढी), सरईटोला, शेखरपुर,पण्डरीपानी DAV स्कूल में किये थे चोरी
लगातार दे रहे थे घटना को अंजाम और पुलिस के लिय बनी थी चुनौती बागबहार पुलिस ने लगातार स्कूलों में रात्रि पहरा देते की थी सघन चेकिंग में हुवा खुलासा तथा थाना क्षेत्र में जिले से बाहर भी किये थे चोरी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। जशपुर जिले के बागबहार थाना की पुलिस ने कंप्यूटर सेट,एलईडी, प्रिंटर, साउंड सिस्टम एवम बैटरी बरामद कर एक नाबालिग सहित दो चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जब्त किया गया यह समान आसपास एवम जिले के बाहर के विद्यालय से कुछ माह पूर्व चोरी हुआ था जिसकी शिकायत थाने में कई गई थी। सूचना के आधार पर बागबहार पुलिस ने छापेमारी कर समान को जब्त एवम आरोपित युवाओ को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है। एवम नाबालिग को बाल सुधारगृह भेजा जायेगा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.02.2023 को शासकीय उ.मा.वि. बनगांव के प्राचार्य के द्वारा तथा दिनांक 07.04.2023 को शा.उ.मा.वि. चिकनीपानी के प्राचार्य, दिनांक 13.04.2023 को शा.उ.मा.वि. गोढ़ी बागबहार के प्राचार्य एवं दिनांक 13.04.2023 एवं 14.04.2023 की दरम्यानी रात हाईस्कूल सराईटोला के प्राचार्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इनके स्कूलों का ताला अज्ञात चोर के द्वारा तोड़कर स्कूलों से बैटरी, कम्प्यूटर सेट, सी०पी०यू० मानिटर, माईक सेट, साउंड सिस्टम, सीसीटीव्ही कैमरे एवं खेलों के विभिन्न सामानों को चोरी कर ले गये हैं। विद्यालयों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग व रात्रि गस्त सजगता से करने का निर्देश दिये थे इसी तारतम्य में बागबहार थाना प्रभारी श्री बी0एन0शर्मा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना बागबहार क्षेत्र के हाईस्कूलों में अपने स्टाफ एंव जनता के सहयोग से रात्रि में लगातार निगाह रखे हु थे और रात्रि गस्त में अलग-अलग जगह में चेकिंग करते हुए अज्ञात आरोपी के संबंध में विवेचना करते हुए पतासाजी की जा रही थी एवं पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को लगातार सक्रिय किया था। तभी दिनांक 18.04.2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केरजू याना सीतापुर जिला सरगुजा से कुछ लोग आकर ग्राम कुकुरभूका में दिन में रहते हैं और रात में नहीं दिखाई देते सूचना को गंभीरता से लेते बागबहार पुलिस ग्राम कुकुरभूका में मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी किये जहां ताश खेलते कुछ लोग मिले पुलिस को देखकर दो लोग भागने लगे जिन्हे दौड़ाकर पकड़ने पर पूछताछ में अपना नाम 1. शिवा एक्का उर्फ डेविड पिता बोधन एक्का उम्र 20 साल साकिन कुनमेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा छ0ग0 2. अर्जुन देवा खलखो धनसाय खलखो उम्र 19 वर्ष साकिन कुकुरीभूका थाना बागबहार जिला जशपुर [छ0ग0 का रहने वाला बताये जिन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी शिवा ने बताया कि यह अपने साथी केरजू निवासी किशोर उर्फ गुज्जर और संदीप तथा कुकुरभूका अर्जुन देवा के साथ मिलकर लगातार इन स्कूलों का ताला तोड़कर स्कूल में चोरी करते हुए सामानों को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखते हैं जो आरोपियों द्वारा दिये मेमोरेण्डम कथन के आधार पर थाना बागबहार पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग स्कूलों के शा.उ.मा.वि. बनगांव बी खेल सामग्री (बेट, फुटबाल, स्टम्प, रेकेट, बेलचा, फावड़ा) एवं बैटरी 02 नग जुमला रकम 7400 रू. शा.उ.मा.वि. चिकनीपानी- बैटरी-03 नग, 02 नग HP कंपनी का लेपटॉप, 102 नग सीसीटीव्ही कैमरा, 01 नग HP कंपनी का प्रिंटर जुमला रकम 53,700 रुपये, शा.उ.मा.वि. सराईटोला - 02 नग डी0जे0 साउंड बाक्स जुमला कीमती 13,000 रू. 4. शा.उ.मा.वि. गोढी बागबहार- 01 नग सी0पी0यू0, 01 नग हेडफोन, 01 नग मानिटर, 01 नग कीबोर्ड, 02 नग माउस, 03 नग बैटरी को जुमला किमती 20,450 रुपये बरामद किया गया है। आरोपी अर्जुन देवा और शिवा उर्फ डेविड को दिनांक 19.04.2023 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में यह भी बतायें कि इनके द्वारा हाईस्कूल शेखरपुर से 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 3000 रुपये,एंव DAV स्कूल पण्डरीपानी पत्थलगांव 02 नग बड़ा साउंड बॉक्स, 01 नग एम्पलीफायर, 01 नग LED टी. वी., 01 नग मोटरसायकल जुमला किमती 41,000 रूपये इन सामानों की भी बरामदगी की गई है। शा.उ.मा.वि. केरजू तथा ढोढागांव ठेठेटांगर सीतापुर से 01 नग मोटरसायकल एवं 01 नग स्कूटी चोरी करना बताये हैं और पत्थलगांव पुलिस द्वारा अपने प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार किये हैं और पूछताछ के दरम्यान सीतापुर पुलिस भी आकर आरोपियों से पूछताछ किये हैं। आरोपियों ने इनके क्षेत्र में भी मोटर सायकल एवं स्कूलों में चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये हैं।प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बागबहार श्बी0एन0 शर्मा, स0उ0नि0 जीवनाथ गिरी, प्र0आर0 175 जोहन एक्का, 117 संजय नागवंशी, 331 अरविंद पैंकरा, आर0 582 दिनेश, 28 आकाश, 344 बिरेन्द्र यादव, 628 घनश्याम प्रजापति, 266 सुखदेव सिदार, सैनिक 175 लोकेश यादव, पैरालिगल वालिंटियर गजेन्द्र पैंकरा, जय कुमार शा की भूमिकी सराहनीय रही।