पत्थलगांव रायगढ़ रोड स्थित ओम बिस्किट फैक्टरी में लगी भीषण आग, नगरपंचायत की दमकल आग बुझाने में हुई एक बार फिर फेल, सरगुजा से बुलाया गया है वाहन

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव रायगढ़ रोड स्थित ओम बिस्किट फैक्टरी में लगी भीषण आग, नगरपंचायत की दमकल आग बुझाने में हुई एक बार फिर फेल, सरगुजा से बुलाया गया है वाहन




विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव के रायगढ़ रोड चिडरापारा स्थित ओम बिस्कुट फैक्टरी में लगभग दोपहर 3.30 बजे दूसरे माले में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। अभी आग लगने कि वजह एवम नुकसान का कोई अंदेशा नही लगया जा सकता है। आग लगने की खबर जैसे ही नगर में फैली पुलिस एवम प्रशासन वहाँ पहुंच जायजा ले रही है। फैक्टरी के कर्मचारी एवम अन्य लोग आग बुझाने के कार्य मे लगे हुवे है, फिरहाल अभी आग पर काबू नही पाया गया है। फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि बाहर केवल धुंवा ही धुंवा नजर आ रहा है। वहीं जांच के बाद ही आग लगने का उचित कारण का पता चल सकेगा। आग की लपटें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। बढ़ते आग को देखते हुवे अम्बिकापुर से अग्निशमन की वाहन बुलाई गई है। अगल बगल आग न फैले इसकी तैयारी में प्रशासन मुस्तैद है।

आसपास में कही भी आग लगने पर उसे बुझाने की जिम्मेदारी नगर की एक मात्र दमकल वाहन और उसकी दो सदस्यीय टीम पर है। पर यह भी दम तोड़ती नजर आ रही है, नगरपंचायत में आग को बुझाने वाला दमकल वाहन बीते कुछ सालों से नगरपंचायत की लापरवाही और उदासीनता की आग से झुलस रहा है। नगरपंचायत के पास अन्य अनुपयोगी समान खरीदने के लिए राशि की भरमार रहती है और ऐसे आपातकालीन समय मे इनकी कंडम दमकल वाहन कोई काम का नही रहता है, घटनास्थल तक पहुंचने तक उसका आधा पानी बह जाता है। लंबे समय से जनता के ओर से दमकल वाहन की मांग की जा रही है, लेकिन नगरपंचायत की ओर से लाखों करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जाने की बात की जाती है, लेकिन समाज हित में दमकल वाहन नहीं खरीद पा रही है।  कंडम अवस्था में पड़ी हुई है, नगरपंचायत इसे ना हटा रहा है, ना ही इसका सुधार कार्य किया जा रहा है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom