पत्थलगांव विद्युत वितरण विभाग बिल की वसुली को लेकर बना लापरवाह, उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल बढ़कर 51 करोड़ 31 लाख 87 हजार 217 रुपये, वसुल करना विभाग के लिए बना परेशानी का सबब

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव विद्युत वितरण विभाग बिल की वसुली को लेकर बना लापरवाह, उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल बढ़कर 51 करोड़ 31 लाख 87 हजार 217 रुपये, वसुल करना विभाग के लिए बना परेशानी का सबब

पत्थलगांव विद्युत वितरण विभाग बिल की वसुली को लेकर बना लापरवाह, उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल बढ़कर 51 करोड़ 31 लाख 87 हजार 217 रुपये, वसुल करना विभाग के लिए बना परेशानी का सबब


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव विद्युत वितरण विभाग विद्युत सप्लाई में जितना सक्रिय है बिल की वसुली को लेकर उतना ही लापरवाह है ।  इसी की नतीजा है की क्षेत्र के उपभोक्ताओं यहां बिजली बकाया बिल बढ़कर 51 करोड़ 31 लाख 87 हजार 217 रुपए  तक पहुंच गया है जिसे वसुल करना विभाग के लिए परेशनी का सबब बन गया है बिल का भुगतान नही करने वालो में सिर्फ आम उपभोक्ता नही ह बल्कि शाश्किय विभाग भी बिल का भुगतान नही कर रहे, ऐसे में अब विद्युत विभाग बिल का भुगतान नही करने वालो के खिलाफ सक्ती बरतने के मुड में नजर आ रही है।

 पत्थलगांव की विद्युत वितरण विभाग वसुली न कर पाने के कारण इनकी बिल का बकाया राशि 51 करोड़ 31 लाख 87 हजार के पार पहुॅच चुका है बिल ना पटाने में आम लोग तो अगे है ही साथ ही सरकारी दफ्तर भी इनसे पीछे नही है। ऐसा नही वितरण विभाग बिलली वसुली के लिए शासकीय विभागों को बिल भुगतान के लिए नोटिस भेजा जा रहा मगर कई नोटिसो के बाद भी विभाग बिल भुतान को लेकर लापरवाही बरत रहे है वितरण विभाग के लिए आम जनता से बिल की वसुली सर दर्द बनी हुई है जिसके लिए वितरण विभाग अब सख्ती के मुड में है। वही आम जनता वितरण विभाग के उपर सरकारी दफ्तरों में बिल वसुल न करके आम जनता को परेशान कर रही है जिससे वितरण विभाग के उपर आम जनता का काफी आक्रोश है।



 विद्युत विभाग के नंद लाल भगत कार्यपालिक यंत्री ने बताया कि उन बकायदारो की सुची तैयार की है जिनका बिल 5 हजार से ज्यादा है अब विभाग इन बकायदारो को बिल भुगतान करने के लिए नोटिस भेज रही है इसके बाद बिल भुगतान नही करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही करेगी। नोटिस जिसको पहले मिल गया है उनका कनेक्शन को काट रहे है। कार्यवाही यही नही समाप्त नही होगा बल्कि भुगतान नही करने वालो के खिलाफ अब विभाग एफ.आई.आर दर्ज कराईगी और मामला कोर्ट तक ले जायेगी। बकाया राशि करोड़ो में पहुॅचने में वितरण विभाग की लापरवाही भी साफ झलक रही है ऐसे में देर से ही सही विभाग तो जागा तो है मगर देखने वाली बात ये होगी की विभाग की ये पहल कार्यवाही में कब तक बदल पाती है इसके साथ ही क्या विभाग आम लोगो की तरह शासकीय विभागो पर सक्ति बर पाता है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom