गर्मी में विद्युत व्यवस्था से शहरवासी एवम खासकर ग्रामीण बेहद परेशान, मेंटेनेंस पर लाखों खर्च का दिखता नही कोई असर, विद्युत उपकरण भी हो जाते है जल्द खराब
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव /नगर में भीषण गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से नगर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त है।भीषण गर्मी भरे इस मौसम में नगर में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है।रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में कई बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।
बिजली की बार-बार ट्रिपिंग के कारण बिजली के उपकरण भी खराब हो रहे हैं। बारिश शुरू होने के पूर्व ही यह समस्या बढ़ गई है, बारिश के समय भगवान ही जाने लोग बिना बिजली के कैसे जीवन निर्वाह करेंगे। जानकारों की माने तो मेंटेनेंस की कमी के कारण ये फाल्ट आते है। बारिश से पहले विद्युत विभाग मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए इस पर खर्च किए जाते हैं। बावजूद इसके बरसात के पूर्व में ही फाल्ट आना शुरू हो गए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों आपूर्ति बंद होने की शिकायत आ रही है। नगरिय क्षेत्र के कई हिस्सों में विद्युत कट होने से लोग परेशान हो रहे हैं। आखिर कई वाहनों एवम मेंटेनेंस के नाम पर लाखों खर्च का आखिर क्या असर दिखाई पड़ रहा ये सोचने वाली बात है।