लाखो रुपये खर्च होने के बाद भी कृष्ण कुञ्ज पत्थलगांव से लापता,बड़े बड़े कांग्रेस नेताओं ने जन्माष्टमी के दिन किया था धूमधाम से लोकार्पण
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव-विगत दस महीना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांछी योजना कृष्ण कुञ्ज का पत्थलगांव नगर पंचायत में भी वार्ड क्रमांक 14 महुवाटिकरा में निर्मित गौठान के समीप शासन की महत्वकांक्षी योजना कृष्ण कुंज का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवम पूजा पाठ कर किया गया था इस दौरान अतिथियों द्वारा यहां अनेकों औषधीय पौधों का रोपण किया गया। नगर पंचायत द्वारा लगाये गए पौधो को सरंक्षित करने किसी भी प्रकार का पहल नहीं किये जाने आज यह जगह सुनसान टिकरा में तब्दील हो गया है यहा एक भी पौधे का आस्तित्व नजर नहीं आ रहा है साथ ही कृष्ण कुञ्ज के नाम का कभी यहा धूमधाम से शुभारभ किया गया था एसा कोई निशानी ही नहीं दिख रहा , विदित हो कि 19 अगस्त को यहा कांग्रेस नेताओ एव नगर पंचायत के अधिकारियों एव वन विभाग द्वारा पोस्टर बैनर लगाकर इस कथित कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया गया था।
यदि विभाग पौधारोपण होने के साथ-साथ इनकी रखरखाव का ध्यान भी रखता तो शायद आज यहा ’कृष्ण कुंज’ विकसित चारो तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देटा लेकिन ठीक इसके विपरीत यहा एक भी पौधे का नामो निशाँ नहीं होना यहा पौध रोपण के लिए आमंत्रित किये गए कांग्रेस नेताओ के लिए युज एंड थ्रो जैसी स्थिति निर्मित होती नजर आ रही है। प्रदेश सर्कार की पहल पर विकसित किये जाने वाले ’कृष्ण कुंज’ का शुभारम्भ किया जाना था तो कांग्रेस नेताओ को बुला लिया unउनसे पौधरोपण करते हुवे की अनेको तस्वीर भी खिचवा लिए इस शुभारम्भ कार्यक्रम के नाम पर फंड को हजम कर दिए इसमें भी कोई बात नहीं कम से कम उन नेताओं काज ही कदर करते हुवे उनके द्वारा लगाये गए ओषधि पौधो को सरंक्षित ही कर लेते तो शायद कोई सवाल ही नहीं उठता लेकिन इस कथित कृष्ण कुञ्ज का हालिया सूरत यहा कभी पौध रोपण किया गया था को नए सिरे से नकारता हुवा बया कर रहा है विदित हो की कांग्रेस नेताओं द्वारा महुवा टिकरा स्थित कथित कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया गया था यदि पौधे विकसित हो जाते तो यह क्षेत्र हरियाली के साथ साथ लोगो के लिए आक्सीजन जोन का कम करता। वही कृष्ण कुञ्ज से सटकर पत्थलगांव नगर पंचायत का गौठान निर्मित है यहा नगर पंचायत द्वारा आज तक एक भी गाय रखना तो दूर यहा अभी तक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन समेत किसी भी स्व सहायता समूह को किसी भी प्रकार का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है /