कांसाबेल के टाँगरगाँव में बीती रात हाथीयो ने जमकर मचाया उत्पात, ग्रामीण जैसे तैसे बचाई अपनी जान, कांसाबेल रेंजर मौके पर पहुंच तत्काल की मदद
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव/कांसाबेल। जंगली हाथी इन दिनों अपने भोजन की तलाश में गांव के किनारे पहुंचने लगे हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात अपने झुंड से बिछड़े एक हाथी ने कांसाबेल टांगरगांव के मधुवन जंगल के पास सिकुंदा लकड़ा पति स्व लेओस लकड़ा ग्राम टांगर गाँव नेगीटोली मधुबन के घर को तोड़ दिया। उस समय घर पर घर में अस्मित लकड़ा पिता स्व अखिलेश लकड़ा 12 वर्ष, सुरेश एक्का पिता स्व फबीयनुस एक्का 17वर्ष, घर मे मौजूद थे। हाथियों की आहट सुनकर ग्रामीण परिवार समेत भागकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया।घर टूटने के इस घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची, और कांसाबेल रेंजर ने पीड़ित परिवार को तत्काल 5000 हजार की राशि देकर उनकी मदद की।