नया ट्रेक्टर खरीद घर ले जा रहे युवक की घर पहुंचने से पहले हुई सड़क हादसे मौत, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। नये ट्रेक्टर लेने आये युवक की घर वापसी के दौरान ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत। मिली जानकारी के अनुसार बागबहार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रेड़े में स्टेट हाईवे शाम को एक ट्रक की टक्कर से बाइक चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक दुर्घटनाकारित ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। जिसे बागबहार पुलिस द्वारा पकड़ ली गई है। बताया जा रहा है की युवक पत्थलगांव ट्रैक्टर खरीदकर बाइक क्रमांक सीजी 17 केडी 0185 में वापस घर लौट रहा था। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो पाई है। वापसी के दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दिया, जिससे बाइक चालक की दर्दनाक मौत होंगी । बागबहार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि युवक गाड़ी लेने के बाद शराब का सेवन कर लिया था जिसकी वजह से दुर्घटना हुई होगी।