आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशी चराने निकले एक ग्रामीण की मौत, जशपुर जिले के लोदाम चौकी का मामला
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। जशपुर के लोदाम चौकी अंतर्गत ग्राम महुवाटोली के कुडिंग में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों मौसम ने अचानक ही अपना करवट बदल लिया है। अचानक मौसम के बदलने से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में आसमान में बादल की गड़गड़ाहट के साथ रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है। दिन को भी तेज गरज चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वही लोदाम चौकी प्रभारी एसआई नेगी ने बताया कि लोदाम चौकी अंतर्गत परसो 19 जून की शाम को शाम लगभग 3 से 4 के बीच चूंईयू राम पिता स्व.शानिचरवा राम उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम क़ुडिंग महुआटोली अपने घर से मवेशी चराने निकला था तभी आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। आकाशीय बिजली के चपेट में आने के बाद शरीर मे जलने के निशान पाये गये है। ग्रामीण के इस मौत की सूचना प्राप्त होते ही चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुच शव का पोस्टमार्टम करवा आगे की कार्यवाई में जुटी है।