जल संसाधन विभाग जशपुर कार्यालय भवन हो चुका जर्जर, हर रोज छत से गिर रहा है प्लास्टर, कर्मचारी खुले में बैठने को मजबूर,,,
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर।जिले में स्थित नहरों के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण का कार्य करना तथा अंतिम छोर तक सुगमता से सिंचाई प्रदाय करने वाले एरिगेशन विभाग के कर्मचारियों पर मौत मंडरा रही है। भयभीत कर्मचारियों को अब ऑफिस से बाहर बैठकर काम करना पड़ रहा है।दरअसल जशपुर जिले की कार्यपालन अभियंता जल संसाधन ऑफिस बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। छत में बड़ी बड़ी दरारें पड़ चुकी है। आलम यह है कि अब छत से प्लास्टर गिरने लगा है। पिछले दिनों एक कर्मचारी के टेबल पर छत से प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि कर्मचारी के सिर पर प्लास्टर नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।बार बार प्लास्टर गिरने के कारण अब कर्मचारी भयभीत है। कर्मचारियों का कहना है कि बिल्डिंग में बैठकर काम किया तो कभी भी छत गिर सकती है।भयभीत कर्मचारियों द्वारा अब पूरा कामकाज ऑफिस के बाहर बैठकर किया जा रहा है। हालत इस कदर हो गए है की ईई साहब ने तो अपना कार्यालय ही शासकीय निवास में शिफ्ट कर लिया है, मिली जानकारी के मुताबिक कई सालों से कर्मचारियों द्वारा बिल्डिंग की मरम्मत की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है।दरअसल कार्यालय लंबे अर्से से जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। कार्यालय पूरी तरह से खस्ता हालत में है। दीवालों में दरारें आ गई है लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। यही कारण है कि कार्यालय का स्टाफ जान दांव में लगाकर यहां काम कर रहा है।