सूरजपुर जिले से निकली बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस बिलासपुर के रतनपुर बेलतरा में दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत 2 कार्यकर्ता की मौत, 2 गम्भीर रूप से घायल बिलासपुर रेफर
बिलासपुर/रतनपुर। सूरजपुर जिले से निकली बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी रॉयल बस बिलासपुर के रतनपुर बेलतरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 2 बीजेपी कार्यकर्ता और बस चालक शामिल है। विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे।
मोदी के कार्यक्रम में शमिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी लग्जरी बस बिलासपुर जिले में अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर बेलतरा समीप सड़क किनारे खड़े हाईवा से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे के दौरान अधिकतर कार्यकर्ता नींद में थे। बस की टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। पीछे आ रहे एक अन्य बस के कार्यकर्ताओं ने घायलों की मदद की। साथ ही घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौक पर पहुंच गई। बस में 40 कार्यकर्ता सवार थे। हादसा सुबह साढ़े 4 से 5 बजे के बीच हुआ। इस हादसे में जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदई निवासी सज्जन (30 वर्ष), रूपदेव (55 वर्ष) और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर,महामंत्री बिशंभर यादव गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इन दोनों को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर अपोलो अस्पताल भेजा गया है, जहां इनका उपचार जारी है। वहीं 12 से 15 लोग घायल है जिन्हें रतनपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घायलों ने बताया कि बारिश बहुत तेज हो रही थी। इस बीच ड्राइवर को झपकी आ जाने से इतना बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सभी मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं।