पत्थलगांव थानाक्षेत्र के एक गांव में अंग्रेजों के जमाने का जुआ झंडी मुंडा खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव थानाक्षेत्र के एक गांव में अंग्रेजों के जमाने का जुआ झंडी मुंडा खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्थलगांव थानाक्षेत्र के एक गांव में अंग्रेजों के जमाने का जुआ झंडी मुंडा खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव । पत्थलगांव इलाके के एक गांव में अंग्रेजों के जमाने का जुआ झंडी मुंडा खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।इस तरह का खेल ज्यादातर गांव देहात में खेला जाता है। इस खेल में जीतने पर दो-तीन और चार गुना पैसा वापस मिलता है। इस खेल में डाइस का उपयोग होता है। 6 खानों में से किसी भी एक खाने में अपना दांव लगा सकता है। अगर पासे में खाने में लगाए गया चिन्ह आ जाता है तो जीत जाते हैं।

पत्थलगांव क्षेत्र के पतरापाली के  झेराडीह में रविवार की देर रात खुडखुडिया पट्टी की सूचना पर खुडखुडिया खेलते 1 संचालक सहित 5 युवकों को पत्थलगांव पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल किया है । जिला एसपी के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस ने बीती देर रात घेराबंदी कर छापा मारा जिसमें गांव में खुड़खुडिया खेलते पांच लोगों को पकड़ा गया इनमें खेलने वाले- 01. संजय खाखा, 2 अडवर्ड  कुजूर, 3.साहिल खाखा, 4.खिरोध यादव, 5. श्रवण यादव खुडखुडिया खेलते मिले जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। वही इस खुड़खुडिया खेला रहे कुमेकेला गांव निवासी सलीम सक्सेना को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । इनके पास से नकद 6550 रूपये, झण्डी मुंडी , एक मैथन लैम्प ,खुड़खुडिया गोटी, जप्त किये गये हैं । जुआरियो पर थाना पत्थलगांव में धारा 3,2 6 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में एसडीओपी हरीश पाटिल, थाना प्रभारी डीएन दुबे सहित थाने अन्य स्टॉप की अहम भूमिका रही है । टीआई दुबे ने कहा कि इस क्षेत्र में खुडखुडिया एक मनोरंजन व परम्परा के तौर पर खेला जाता है, परन्तु यह एक जुआ की भांति अपराध है ग्रामीणों को इस खेल से दूर रहने की बात कही। पकड़े जाने पर जुवा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom