पत्थलगांव थानाक्षेत्र के बूढाडाढ़ ग्रामपंचायत में सर्पदंश से 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बूढाडाढ़ में बीते देर रात सांप काटने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार बूढ़ाडाढ़ निवासी मृतक आनंद राम, पिता स्वर्गीय गूढ़ राम उम्र 72 वर्षीय बीती रात घर मे खाना खाकर सोए हुए थे, इसी बीच विस्तर पर कुंडी मारकर बैठे विषैले सांप ने उन्हें सर पर डंस लिया. वृद्ध आनंद राम ने सांप को भागते देखने पर उन्होंने अपनी पत्नी को बताई, सांप डंसने पर स्थिती शरीर मे बदलाब आने पर अनान फानन में परिजनों ने आनंद को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम को भेज दिया है ।