पत्थलगांव तहसील कर्यालय में आगामी चुनावों को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने ईवीएम मशीन, वीवीपैड से होने वाले मतदान का किया प्रायोगिक प्रदर्शन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव तहसील कर्यालय परिसर में गुरुवार को ईवीएम मशीन, वीवीपैड से होने वाले मतदान का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रखे गए इस प्रदर्शन में कुल 57 लोगों ने ईवीएम मशीन पर वोट डाले और उनका वोट किस तरह, किस प्रत्याशी को गया, यह भी उन्होंने देखा। इस दौरान लोगों को ईवीएम मशीन के द्वारा सफलपूर्वक मतदान करने के बारे में बताया गया । तहसील में आने जाने वाले लोगों ने इस इवीएम मशीन में मतदान करने का तरीका सीखा. एसडीएम रामशिला लाल ने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत तहसील में ईवीएम मशीन को प्रदर्शित करने के साथ ही आम नागरिकों को ईवीएम में मॉक पोल करवाने का कार्य किया गया। आगामी दिवसों में भी इसी तरह मतदाताओं को ईवीएम मशीन की जानकारी देने, वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए ईवीएम मशीन का प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रतिदिन सुबह ईवीएम मशीन तहसील कार्यालय में स्थापित सुरक्षा केंद्र से लेकर शाम तक उसका प्रदर्शन करने के उपरांत पुनः तहसील में जमा कराई जा रही है।