पत्थलगांव में बिना सुरक्षा उपकरण के पोल पर चढ़कर काम करते विद्युत विभाग के कर्मचारी, विभाग बेखबर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव में बिना सुरक्षा उपकरण के पोल पर चढ़कर काम करते विद्युत विभाग के कर्मचारी, विभाग बेखबर

पत्थलगांव में बिना सुरक्षा उपकरण के पोल पर चढ़कर काम करते विद्युत विभाग के कर्मचारी, विभाग बेखबर



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव 

पत्थलगांव । पत्थलगांव विद्युत विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है। बिजली कर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के खंभे में चढ़कर काम कर हैं। बिना दास्तानें, सेफ्टी बेल्ट, व अन्य सुरक्षा उपकरण के ही बिजली के खम्भे पर चढ़कर काम कर रहे है । बुधवार को पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर जाने वाली मार्ग स्थित धान उपार्जन सोसाइटी के पास लगे खम्भे पर बिजली कर्मचारी बिना सुरक्षा के खम्भे पर चढ़े थे । बिजली के खंभे पर चढ़कर तार बदली का कार्य कर रहा था । इसे देखने वाला कोई नहीं है। बारिश के समय दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। साथ ही अगर बिजली चालू हो जाए ताे बचने का कोई चांस नहीं रहता। ग्रामीण क्षेत्र को छोड़ दे तो शहर में ही बिजली कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के खंभों में चढ़ जाते हैं। उनका तर्क होता है कि बिजली बंद कर सुधार कार्य किया जाता है। लेकिन 20 से 30 फीट ऊंचाई पर चढ़कर काम करते समय न तो उनके सिर पर टोपी होती है और न ही हाथों में दस्ताने। इससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। कई बार काम करते समय बिजली आ जाती है। इससे झटके के कारण भी कर्मचारी सीधे करंट लगने का डर रहता है। इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। हालांकि काम करने के दौरान एक हाथ मे ही दास्ताने लगाए थे जबकि सर पर टोपी, व अन्य उपकरण नही लगाए थे। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom