करमीटिकरा में हुवे एक युवक के हत्या मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने पर किया हंगामा, पुलिसिया कार्रवाई पर आरोप लगाते सौपा ज्ञापन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव थानाक्षेत्र के दिवानपुर एवम करमीटिकरा के महिला ग्रामीणों ने हत्या मामले में एक को ही आरोपी बनाये जाने को लेकर थाने पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया और हत्या मामले में हिरासत में लिए एक को मुख्य आरोपी बना उसके बेटे एवम पत्नी पर कोई भी कार्रवाई नही किया गया है। साथ ही न्याय न मिलने से क्षुब्ध होकर थाने आकर ज्ञापन सौपा है। पुलिस के समझाइश व आश्वासन के बाद करीब एक घंटे के बाद पीड़ित परिजन शांत होकर घर लौट गये ।
ज्ञापन सौपने आये ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि स्व मेघचन्द पिता चंदन सिंह का 3 जुलाई को टाँगी से हत्या कर पिता प्रेमसाय उसके बेटे थानेश्वर द्वारा अपने घर दीवानपुर मे हत्या केर मृत शरीर को बाइक में लादकर करमीटिकरा के पाकेटिकरा में फेक दिया गया था, और किसी दुर्घटना जैसे रूप दे दिया गया था। जिसमे पुलिस द्वारा प्रेमसाय एवम उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी, पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेम साय सिदार के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे मुख्य आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया था। चूंकि एक आदमी के द्वारा किसी भी स्थिति में लाश को एक स्थान से दूसरे स्थान नही ले जाया सकता। पिता पुत्र ने ही मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं कुछ नही मिलने पर हमेशा से उसके घर आनाजाना करने वाले के ऊपर उसकी पत्नी द्वारा ग़लत आरोप लगाकर फसाने एवम बदनाम किया जा रहा है। इधर पीड़ित पक्ष ने सिर्फ प्रेम साय को आरोपी बनाने व उसके पुत्र व मां पर कोई कार्यवाई करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सैंकड़ो की संख्या पत्थलगांव थाना पहुंचकर पुलिस पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया । साथ ही पुलिस की कार्यवाही को खानापूर्ति बताया । मृतका के पत्नी गौड़ी सिदार ने बताया कि बीते 3 तारीख की रात को आरोपी प्रेम साय सिदार ,पुत्र थानेश्वर सिदार, व उसकी पत्नी ने मेरे पति मेनचन्द्र सिदार की हत्या करके गांव में फेंक दिया था. उनका कहना है कि मेरे पति पर वेवजह एक महिला के साथ गलत हरकत के आरोप लगाया जा रहा । वो सरासर गलत है । उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी के पत्नी बार-बार अपना बयान बदलकर बेटा को बचाने की कोशिश की जा रही है । पुलिस द्वारा एक को आरोपी बनाए जाने से पुलिस की कार्यवाही संदिग्ध नजर आ ही है । थाने पहुंचे ग्रामीणों ने बचे दो आरोपी पर भी कठोर से कठोर कार्यवाई करते हुए फांसी देने की मांग की । पत्थलगांव थाना के एसआई चंद्र कुमार सिंगार ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस सख्ती से कार्यवाही कर रही है । वही मामले से जुड़ी पूरी साक्ष्य संकलन कर रही है । यदि पुत्र व उसकी पत्नी के सम्मिलित होने का कोई साक्ष्य मिलता है तो उनपर भी कार्रवाई की जायेगी।