मुस्लिमों का त्योहार मुहर्रम पर्व को लेकर शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था बनाये रखने पत्थलगांव थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाने में आगामी 29 जुलाई मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में बुधवार शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित गई । इस बैठक में मुहर्रम के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर लोगों से अपील की गई । इस अवसर पर एसडीएम आर एस लाल, एसडीओपी हरीश पाटिल, टीआई धीरेन्द्र नाथ दुबे, के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। इस बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि समाज के लोग इस वर्ष ताजिया नही निकालेंगे सिर्फ शहर में भव्यता के साथ जुलूस निकाली जाएगी । मोहर्रम जुलूस को लेकर इनके द्वारा रूट चार्ट भी दिया गया ।
एसडीएम रामशीला लाल ने लोगों से शांति पूर्ण व सौहार्द पूर्व वातावरण में पर्व को मनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे के साथ शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह पर्व मनाए, प्रशासन सदैव आपके साथ है। आपको बता दें कि मोहर्रम पर्व 29 तारीख को है । पर्व के दिन जुलूस जामा मस्जिद बिलाइटांगर मोहल्ले से निकलकर शहर के तीनों मुख्य मार्ग में भ्रमण किया जाएगा । एसडीओपी हरीश पाटिल ने कहा की जुलूस के दौरान असामजिक तत्वों पर निगरानी रहेगी । किसी तरह के कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती रहगी । अंजुमन इसमालिया रजा कमेटी के सदस्य नाजिम रजा ने बताया कि इस्लाम धर्म के लोगों के लिए यह महीना बहुत अहम होता है, क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी । हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे थे। उनकी शहादत की याद में मुहर्रम के महीने के दसवें दिन को लोग मातम के तौर पर मनाते हैं, जिसे आशूरा भी कहा जाता है। इस बैठक में अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के मो.अकरम खान, मो.नाजिम, मो.इमरान कादरी,मोहम्मद गुलामुद्दीन, मो.इमरान, मोदिलशाद,मो.रेहान कादरी,मो मुस्ताकखान, मो.निशामुद्दीन खान, सहित समुदाय के अन्य लोग सरीख रहे।