डॉक्टरी सलाह के बिना स्टेरायडयुक्त एंटीबायोटिक का उपयोग न करें -टी.एस. सिंहदेव, डॉक्टरी सलाह के बिना स्टेरायडयुक्त एंटीबायोटिक का उपयोग न करें
रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रायपुर के नवीन विश्राम भवन में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। श्री सिंहदेव ने पत्रकार-वार्ता में कहा कि राज्य में कंजक्टिवाइटिस के निदान के लिए पर्याप्त मात्रा में आई ड्राप्स और दवाईयां हैं। चिंता वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने लोगों से डाक्टरी सलाह के बिना स्टेरायडयुक्त एंटीबायोटिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है। श्री सिंहदेव ने बताया कि कंजक्टिवाइटिस के बारे में सभी जिलों में सेंसिटाइज किया जा रहा है। स्कूलों, कॉलेजों और छात्रावासों में इससे बचाव और रोकथाम के लिए जानकारियां प्रसारित की जा रही हैं।