घर के सामने बच्चे को गोद मे लिये बैठी युवती को शराबी बोलेरो चालक में मारी टक्कर, बच्चा जा गिरा दूर मौके पर युवती की मौत, कापू थानाक्षेत्र के मामला
पत्थलगांव। रायगढ़ जिले के कापू थानाक्षेत्र के अंतर्गत ठाकुरपोड़ी ग्राम में एक शराबी बोलेरो चालक ने सड़क किनारे गोद मे बच्चे लिए बैठी युवती को टक्कर मार दी। जिससे बच्चा तो दूर फेका गया पर युवती की मौके पर मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर चालक एवम वाहन मालिक के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को संज्ञान में लिया गया है। वहीं गुस्साए भीड़ ने वाहन को आग के हवाले कर दिया था। गुस्साये भीड़ ने मुआवजा को लेकर शव का पोस्टमार्टम करने नही दे रहे थे, वही प्रशासन एवम पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत करा शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौपा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कास्ते पिता गोवर्धन कास्ते उम्र 32 वर्ष साकिन ठाकुरपोड़ी सतनामीपारा थाना कापू जिला रायगढ़ ने कापू थाने शिकायत कराया है कि दिनांक 28-07-23 के करीब शाम 05.00 बजे अपने घर के पास नल जल योजना के तहत बने नल के पास एक छोटे बच्चे को लेकर 10वी की छात्रा मृतिका कुमारी प्रीति कास्ते पिता संतोष कास्ते उम्र 15 वर्ष निवासी ठाकुरपोड़ी सतनामीपारा बैठी थी कि उसी दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक CG12AK-9492 के वाहन चालक अनिल सोनी शराब पीकर वाहन को तेजी से चलाते हुये आकर ठोकर मारकर लडकी कुमारी प्रीति को घसीस्टते हुए कुछ दूर तक ले गया जिससे इसकी लड़की प्रीति कास्ते उम्र 15 वर्ष को सिर एवं चेहरा में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गयी एवं गोद में रखी 15 माह का बच्चा आयुष कास्ते कुछ दूर फेका गया जिससे उसके शरीर में चोट आई है।वही इस घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया था। परिजनों की सूचना पर वाहन चालक अनिल सोनी पिता शिवरतन सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मदनपुर इंजको थाना पत्थलगांव एवं वाहन स्वामी बृज कुमार लहरे पिता आत्मा राम लहरे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुमेकेला थाना पत्थलगांव का कृत्य धारा 304(2),34 भादवि का अपराध पाये जाने पर मर्ग इंटीमेशन चाक कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है।