भारतीय डाक विभाग ने की 30041 जीडीएस पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन भर्ती 2023 अधिसूचना जारी, 10वी पास आवेदक भी कर सकते है आवेदन
एजेंसी:- भारतीय डाक विभाग ने 30041 जीडीएस पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 03 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2023 तक पोस्ट ऑफिस जीडीएस रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय डाक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के अंतर्गत आवेदकों का चयन ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)/ असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)/ डाक सेवक के पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। दसवीं पास आवेदक भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा। हालांकि, निम्नलिखित श्रेणी को सभी महिला/ट्रांस-महिला उम्मीदवारों और सभी एससी/एसटी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 10000 से 29380 रूपये के मध्य सैलरी मिलेगी। उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार 24 अगस्त से 26 अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म को एडिट कर सकते है।
आपको बता दें कि डाक विभाग जीडीएस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जावेगा साथ ही ग्रामीण डाक सेवक पदों पर जिन अभ्यर्थियों का नियुक्ति होगा। उन्हें भारतीय डाक विभाग द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।