पत्थलगांव बसस्टैंड में दुकानो के ऊपर अचानक टूटकर गिरा बिजली का तार, दुकान से भागकर निकले दुकानदार
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। नगर पंचायत क्षेत्र में जर्जर बिजली के तारों के सहारे उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जा रही है। तारों से आए दिन स्पार्किंग होती रहती है। गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे के आसपास बसस्टैंड से होकर गुजरे हुवे तारों में अचानक स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते तार जमीन और दुकानों पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि गुजरी हुई तारो से सटा पीपल पेड़ है बरसात में पेड़ के गीले होने से तार में स्पार्किंग हुई और तार टूटकर गिर गया। बस स्टैंड में कई व्यवसाईक प्रतिष्ठान स्थित हैं, जिससे यहां दिनभर बड़ी भीड़ रहती है। जब बिजली का तार टूटकर गिरा तब काफी संख्या में लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि तार किसी के ऊपर नहीं गिरा, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी। तार टूटने से करीब 2 से 2.30 घण्टे कई उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। विभाग के कर्मचारी आकर तार को दुरुस्त करने में लगी है।