जनपद सीईओ विनोद सिंह के खिलाफ एवम स्थानांतरण कराने को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे राहुल गांधी के कट्टर समर्थक जनपद अध्यक्ष जगन राम भगत
15 वीं वित्त की करोड़ों की राशि बिना सामान्य सभा बैठक के बगैर खर्च करने का लगाया आरोप
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर/बगीचा। बगीचा जनपद पंचायत के अध्यक्ष राहुल गांधी के कट्टर समर्थक जगन राम भगत एवं तत्कालीक सीईओ के बीच उत्पन्न हुए मतभेद उस समय सबके सामने आया जब उन्होंने सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया और आज से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ उन पर खुलकर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाया।
सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा आयुक्त आदिम जाति एवम अनुसूचित जनजाति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जगन राम भगत जनपद अध्यक्ष बगीचा निवास- ग्राम-इचोली, तहसील-सन्ना ने ज्ञापन में बताया है कि हमारे जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. श्री विनोद सिंह के द्वारा सन् 2020-21, 22.23 का 15 वीं वित्त की करोड़ों की राशि बिना सामान्य सभा के बैठक के बगैर खर्च किया गया है किसके अनुशंसा से खर्च किया गया है। मैं मौखिक रूप में भी सी.ई.जो से पूछा एवं लिखित रूप से जानकारी मांगी तो आज एक किसी प्रकार की जानकारी मेरे को नहीं दी गई और सी. ई. ओ. बगीचा विनोद सिंह का कहना है कि अध्यक्ष एवं सदस्यों का सामान्य सभा ने अनुमोदन लेना अनिवार्य नहीं है। इसलिए में आदिवासी जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा के ऊपर कार्यवाही चाहता हूं क्योंकि उनका व्यवहार बहुत ही खराब है एवं मेरे को एक जानवर जैसा व्यवहार विनोद सिंह के द्वारा किया जा रहा है। इसलिए में उनका स्थानांतरण दुर्गम अनुसूचित क्षेत्र में कराने की अनुशंसा करता हूँ और सी.ई.ओ. बगीचा के पद पर किसी आदिवासी अधिकारी को पदस्थ कराने की महान कृपा करे। जिससे कि मैं और मेरे आदिवासी जनप्रतिनिधि के तरफ से आत्मसम्मान बना रहा और जनहित में निस्तार निश्वार्थ कार्य कर सके।