पत्थलगांव विकासखंड के इस ग्राम के पंचों ने सरपंच के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव हेतु तहसीलदार को सौपा ज्ञापन, किसी भी कार्य में रुचि न लेकर मनमानी का आरोप
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत मुड़ाबाला के निर्वाचित पंचों ने सरपंच के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पत्थलगांव तहसील आकर तहसीलदार को सौंपा। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचों ने बताया की हम 18 पंच सब निर्वाचित जन प्रतिनिधि हैं और हमें अपने गांव का विकास करना है पर सरपंच किसी भी कार्य में रुचि नहीं लेता जिसके कारण हम यह अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं।
ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पत्थलगांव जिला जशपुर (छ. ग.) के नाम तहसीलदार सुनील अग्रवाल को दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम पंचायत मुडाबहला के सरपंच गजाधर नाग के ऊपर हम सभी पंचो को विश्वास नही है गजाधर नाग (सरपंच) द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में है ज्यादा नही रूचि लिया जाता है, और ना कोई कार्य किया जाता है। गजाधर नाग (सरपंच) द्वारा हम सभी पंचो को न ग्राम पंचायत बैठक बुलाया जाता है और न ग्राम पंचा सभा हेतु बलाया जाता है सरपंच द्वारा लगातार अपने मन से बिना बैठक प्रस्ताव के पंचायत से राशि अहरण किया जा रहा एवं सभी पंचो को कुछ भी नहीं राशि की और न कार्यों के बारे में बताया जाता है न पुछा जाता है सभी पंचो को सरपंच गजाधर नाग ग्राम,मुडाबहला के ऊपर विश्वास नही रहा यह कभी भी कुछ भी कार्य न करा कर राशि गमन कर देगा एवं यह किसी भी पंच को पंचायत के बारे में न कुछ बलाला है न बोलता है। अत: निवेदन है कि साम पंचायत मुडाबहला के संरपंच के लिए अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की कृपा करें। अविश्वास प्रस्ताव के आधार निम्नानुसार है :-पंचायत बैठक नहीं होता है, मनमानी राशि निकाला जाता है, कोई भी कार्य नही हो रहा है, ग्राम पंचायत प्रस्ताव नहीं किया जा रहा, फर्जी तरीके से बिना कार्य किये पैसा निकाला जाता है, किसी भी विषय में पंचों की सहमति पूछी ही नहीं जाती है। मुड़ाबहला ग्राम के 20 पंचो में 18 पंचों ने आकर जिसमे ललित कुमार नाग उपसरपंच, प्रबल तिग्गा पंच, रंजीत कुजूर पंच, फिरदिनस पंच, अनिमा तिर्की पंच, अब्राहम तिर्की पंच, फुलमनी, तरशीला सहित 18 पंच आये उन्होंने नियम 3 का उप नियम (1) के प्रारूप में अविश्वास की सूचना दी है। उक्त अविश्वास प्रस्ताव की सूचना के लिये अब प्रशासन द्वारा आगामी तिथि तय किया जायेगा।