मोबाईल नेटवर्क एवम टॉवर नही होने के कारण पत्थलगांव के इस पंचायत के लोगों को नही मिल पा रहा डिजिटल इंडिया का लाभ, मंत्री अमरजीत भगत एवम विधायक रामपुकार से की है मांग पर समस्या जस की तस

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

मोबाईल नेटवर्क एवम टॉवर नही होने के कारण पत्थलगांव के इस पंचायत के लोगों को नही मिल पा रहा डिजिटल इंडिया का लाभ, मंत्री अमरजीत भगत एवम विधायक रामपुकार से की है मांग पर समस्या जस की तस

मोबाईल नेटवर्क एवम टॉवर नही होने के कारण पत्थलगांव के इस पंचायत के लोगों को नही मिल पा रहा डिजिटल इंडिया का लाभ, मंत्री अमरजीत भगत एवम विधायक रामपुकार से की थी मांग पर समस्या जस की तस

ऑनलाइन युग मे कनेक्टिविटी की समस्या से परेशान, छात्रों एवम कर्मचारियों को होती है कई परेशानियां






विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव के किलकिला नारायणपुर ग्रामपंचायत के आसपास किसी भी मोबाइल कंपनी का टावर नहीं है। इसके कारण लगभग हजारो से अधिक की आबादी को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा हालात एवम ऑनलाइन के इस जमाने मे मोबाइल नेटवर्क जीवन कितना अहम हिस्सा बन गया है, ऐसे में स्लो नेटवर्क एवम मोबाइल टॉवर की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण कई बार नेताओ को मांग पत्र सौपा है पर अभी तक इनकी समस्या का कोई निराकरण नही हो पाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में किलकिला मंदिर के बाबा ने भी कई बार मौखिक तौर पर स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह एवम मंत्रियों को बोला है पर समस्या जस की तस बनी हुई है। 

ग्रामीणों ने बताया कि पहले रिलायंस कम्पनी का टॉवर लगा था पर अब बंद है। जिससे इस ऑनलाइन युग में यहाँ के छात्रों, युवा, युवतियों के साथ साथ कर्मचारियों को भी नेटवर्क की समस्या से जूझते देखा जा सकता है। नेटवर्क की इस कारण लोगों को बात भी करने के लिए अपनी छतों पर चढ़ना या नेटवर्क पकड़े ऐसे स्थानों का चयन करना होता है। इन इलाकों में कई बैंकों की कियोस्क भी है। लेकिन, इंटरनेट की सुविधा नहीं के बराबर रहने के कारण अक्सर नजदीकी शहर पत्थलगांव जाना पड़ता है। 

ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की समस्याओं के वजह से इस गांव के लोग डिजिटल इंडिया का लाभ भी नहीं ले पा रहे है। इससे स्कूल के बच्चो को पढ़ने में दिक्कत हो रहा है, चावल वितरण में आम जनता दिनभर फिंगर के चक्कर में 2 दिन तक काम में नई जा पाते है। जिससे उन्हें खाने पीने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस कारण से 23 अप्रैल 2023 को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के किलकिला दौरे के दौरान उनसे गाँव के लोगों ने बीएसएनएल, जियाे या एयरटेल किसी भी कंपनी का टावर लगाने का लिखकर मांग की है थी पर अब तक पूरी नही होने के कारण आक्रोशित नजर आ रहे है। 

वही गांव के निवासी युवा त्रिलोचन यादव, रत्नाकर खुंटिया,राजेश यादव,ललित यादव,टिकेश्वर यादव, कामिल साय, चूड़ामणि खुंटियां, रविशंकर खुंटीया का कहना है कि यहां मोबाइल टावर तो लगा है लेकिन बंद पड़ा है इसे ही चालू कर दें या कोई दूसरे कम्पनी का टॉवर लगने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को खासी सुविधाएं मिल सकेंगी। काम समय पर होंगे और ग्रामीण डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom