पत्थलगांव थाना क्षेत्र में नाले के पास घोंघा उठाने गये युवक की नाले में डूबने से मौत, पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के केराकछार गांव के पास फुलेता स्थित नदी में घोंघा उठाते समय एक युवक पत्थर से फिसल पानी मेें डूब गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर आ गए। इसके पश्चात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
इन दिनों क्षेत्र में बीते तीन दिनों रुक- रूककर हो रही झमा झम बारिश से खेत व नदी नाले लबालब भर गए। जिससे जनहानि के मामले भी बढ़ गए। इसी बीच पत्थलगांव थानाक्षेत्र के केराकछार (फुलेता) में घोंघा चुनने गए युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बागबहार के कोतबा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पतराटोली के रहने वाले 28 वर्षीय युवक विक्की सिदार पिता स्वर्गीय चतुर सिदार की नाले में डूबने से मौत हो गई. मृतक युवक केराकछार निवासी जागेश्वर सिदार के यहाँ रहकर मजदूरी का काम करता था । बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर फुलेता से आगे नाले के तरफ घोंघा चुनने गया हुआ था । इसी बीच घोंघा चुनने के दौरान अचानक चट्टान के पास उसका पैर फिसल गया। इससे वह चट्टान से टकरा कर औधेमुंह गिरने से दोनों हाथ कमर के नीचे दब गया और नाले में डूब गया। स्थानीय लोगों के द्वारा खोजबीन किए जाने पर शुक्रवार की सुबह युवक का शव नाले के समीप देखा गया। घटना की सूचना पर पत्थलगांव थाना पुलिस ने पहुंचकर शव मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है । घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।