सिक्ख समाज हेतू भूमि आबंटीत होने पर सिख समाज के पदाधिकारियों ने भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर जशपुर को सौपा बधाई पत्र
जशपुर :- सिक्ख समाज के द्वारा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के समक्ष ज्ञापन सौप कर भूमि आबंटित करने की अपील सिक्ख समाज के पदाधिकारियों ने की थी जिस पर सिक्ख समाज हेतू भूमि आबंटीत कर दिया गया है । जिसको लेकर सिख समाज के पदाधिकारियों ने भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर जशपुर को बधाई पत्र सौपा है । सिख समाज के पदाधिकारी निर्मल सिंह ,जोगिंदर सिंह,बलवीर सिंह ,चन्दन पहवा,ओम शायल,विनोद सिंह ने कलेक्टर को बधाई पत्र लिख कर छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया है ।