बालाझार गांव के डबरी में एक व्यक्ति की तैरती मिली लाश, गांव में फैली सनसनी, पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुटी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। गांव के डबरी में एक व्यक्ति की तैरती लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लाश को देखते ही कई तो इसका अलग अलग कारण बता दे रहे है, क्योकि पहाड़ी कोरवा के शव को देखने से उसमें कई अनसुलझे सवाल हैं, जिसका जवाब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाझर चोरपानी स्थित तालाब में एक व्यक्ति की लाश को सुबह ग्रामीणो ने तालाब में तैरते देखा। तालाब में उफनती लाश को देखकर ग्रामीण जन में सनसनी फैल गई। औंधे मुंह लाश मिलने की खबर से ग्रामीणो का मौके पर जमवाड़ा हो गया। शव की शिनाख्त बालाझार के चोरपानी निवासी राजनाथ पिता सुबन साय कोरवा, उम्र 45 साल के रूप में हुई।फिलहाल सुबह ग्राम में घूम रहे युवक की अचानक तालाब में शव मिलने को लेकर कोतूहल का विषय बन गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है । परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला । जहां चेहरे को देखकर परिजनों में विलाप करने लगे किसी तरह ग्रामीण जन उन्हें संतावना दिए गया। सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई में जुट गई है।