आजाद जनता पार्टी का विस्तार कार्यक्रम आज रायगढ़ में सम्पन्न...

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

आजाद जनता पार्टी का विस्तार कार्यक्रम आज रायगढ़ में सम्पन्न...

 आजाद जनता पार्टी का विस्तार कार्यक्रम आज रायगढ़ में सम्पन्न...



रायगढ़। आजाद जनता पार्टी का विस्तार कार्यक्रम आज रायगढ़ में सम्पन्न किया गया जिसमें 50 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने सदस्यता ली। रायगढ़ पार्टी विस्तार कार्यक्रम रखा गया था जिसे रायगढ़ के जिला अध्यक्ष शिवराज साहू ने आयोजित किया था तथा लगभग 50 लोगों ने आजाद जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी विस्तार कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह गिल, रायगढ़ जिला अध्यक्ष शिवराज साहू, अनामी शरण, राज मालाकार, श्याम धनगढ़, श्रीमती सरिता टण्डन, योगेश साहू, चंद्रसेन साहू, श्रीमती जमुना मालाकार, सुनीता पाण्डे, योगेंद्र मेहर, राजू जांगड़े, विजय कुमार, व अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।


आजाद जनता पार्टी ने इस मंच से रायगढ़ जिले की टीम को मजबूत करने विधानसभा चुनाव की तैयारी करने की रणनीति बनाते हुए छत्तीसगढ़ की सत्ता में बैठे लोगों से कई सवाल भी किये।


जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से ११ बिंदुओं पर सवाल :

०१.भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी कब बन्द होगी

०२.सभी माताओं को 500 रुपये महीना कब मिलेगा

०३.4 गैस सिलेंडर फ्री कब मिलेंगे

०४.पेट्रोल डीजल के दाम कब कम करेंगे

०५.बेगुनाह आदिवासियों पर अत्याचार कब बन्द होगा

०६.चिटफंड का पैसा कब मिलेगा

०७.पत्रकार सुरक्षा कानून व वकील सुरक्षा कानून पूर्ण रूप से कब लागू होंगे

०८.भ्रष्टाचारियों को कब तक बचाते रहेंगे

०९.झूठे केस बना कर लोगों को कब तक जेल भेज कर प्रताड़ित करेंगे

१०.व्हीआईपी प्रथा कब बन्द करेंगे

११.पुलिस विभाग के भ्रष्ठ राजपत्रित अधिकारीयों पर कार्यवाही क्यों नही हुई?

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom