लेवी प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस टीम को उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) द्वारा 20 हजार रुपये "नगद ईनाम" एवं "प्रशस्ति पत्र" एवं झारखंड पुलिस टीम को "प्रशस्ति पत्र" देकर सम्मानित किया गया

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

लेवी प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस टीम को उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) द्वारा 20 हजार रुपये "नगद ईनाम" एवं "प्रशस्ति पत्र" एवं झारखंड पुलिस टीम को "प्रशस्ति पत्र" देकर सम्मानित किया गया

लेवी प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस टीम को उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) द्वारा 20 हजार रुपये "नगद ईनाम" एवं "प्रशस्ति पत्र" एवं झारखंड पुलिस टीम को "प्रशस्ति पत्र" देकर सम्मानित किया गया,


थाना कुनकुरी के अपराध क्र. 102/2023 धारा 384, 506, 120बी भा.द.वि. के आरोपीगण *1. सूरज कुमार यादव उर्फ शंकर पिता जादवो यादव उम्र 30 वर्ष सा.बरमुण्डा गडियाजोर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखण्ड एवं 2. प्रहलाद सिंह पिता उधो सिंह उम्र 45 वर्ष सा.जपकाकोना थाना सिमडेगा जिला सिमडेगा झारखण्ड* को अथक प्रयास कर दबिश देकर नक्सल प्रभावित ग्राम से गिरफ्तार कर दिनांक 01.08.2023 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के फलस्वरूप पर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानुप्रताप चंद्राकर, थाना प्रभारी कुनकुरी उप.निरी. एल.आर. चौहान, सउनि. जयनंदन मार्बल चौकी प्रभारी करडेगा, स.उ.नि. नसरुद्दीन अंसारी, प्र.आर.343 मोहन बंजारे, प्र.आर.255 राजेश कुजूर चौकी पण्डरापाठ, आर.521 प्रमोद रौतिया, आर.180 अमित एक्का, आर.597 पूनम यादव, आर.680 चन्द्रशेखर बंजारे, आर.434 संजय लकड़ा, आर.चालक नरसिंह सोनवानी, आर.587 संतु राम यादव चौकी सोनक्यारी की टीम को 20 हजार रुपये "नगद ईनाम" दिया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले झारखंड पुलिस के अधिकारीगण श्री अवधेश प्रताप पांडेय पु.अ.नि., राजीव कुमार, पु.अ.नि., श्री रंजीत कुमार महतो थाना प्रभारी पाकरटांड़, श्री अजीत कुमार पु.अ.नि., श्री मनीष कुमार राय पु.अ.नि., श्री देव कुमार दास पु.अ.नि., श्री सुधीर बड़ा पु.अ.नि., श्री मुन्ना रमानी थाना प्रभारी केरसई, श्री नंद किशोर झा स.अ.नि. प्र.आर. 663 संतोष कुमार महतो, कुरडेग थाना के पु.अ.नि. श्री मनीष कुमार, श्री नरेश मराण्डी, आरक्षी 317 राकेश कुमार राय, आरक्षी 787 राकेश कच्छप, आरक्षी 84 विजय कुमार नायक को ”प्रशस्ति पत्र“ देकर सम्मानित किया गया। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom