रक्षाबंधन के दिन राजधानी रायपुर में चाकू की नोक पर हुई दो सगी बहनों के साथ हैवानियत, 10 आरोपित गिरफ्तार, जिस थाने में पिता थे एएसआई उसी थाने में बेटे पर अपराध पंजीबद्ध

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

रक्षाबंधन के दिन राजधानी रायपुर में चाकू की नोक पर हुई दो सगी बहनों के साथ हैवानियत, 10 आरोपित गिरफ्तार, जिस थाने में पिता थे एएसआई उसी थाने में बेटे पर अपराध पंजीबद्ध

रक्षाबंधन के दिन राजधानी रायपुर में चाकू की नोक पर हुई दो सगी बहनों के साथ हैवानियत, 10 आरोपित गिरफ्तार, जिस थाने में पिता थे एएसआई उसी थाने में बेटे पर अपराध पंजीबद्ध

एएसआइ ने जांच प्रभावित न हो इसलिए अपने तबादले का दिया आवेदन, एसएसपी ने किया अन्य थाने में तबादला

घटना को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतरी महिला संघ, विरोध प्रदर्शन कर मांग रहे बीच चौक में फांसी


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में दो सगी बहनों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। हैवानियत की हदें पार करने वाले गिरफ्तार 10 आरोपितों में पुलिस विभाग के एएसआई का बेटा भी शामिल था। पुलिस ने सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में भेज दिया है। आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो, लूट, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जहां एक आरोपित एएसआई का बेटा है वहीं इस पूरे वारदात का मास्टरमाइंड आर मुख्य आरोपित पूनम ठाकुर के पिता भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित कृष्णकांत साहू एएसआई का बेटा है जो वर्तमान में मंदिर हसौद थाना में ही पदस्थ है। वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस टीम में मंदिर हसौद थाने में पदस्थ ASI भी शामिल थे और अपने फरार बेटे की तलाश में जुटे थे। आरोपित कृष्णकांत साहू परसकोल गांव का रहने वाला है और वर्तमान में रायपुर के लक्ष्मी नगर में रहता है और वारदात का मास्टर माइंड पुनम ठाकुर का साथी है। बता दें कि वारदात के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए रात भर पुलिस के करीब 6 टीआई और पूरी सायबर टीम ने मिलकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया।

इतना ही नहीं एएसआइ ने जांच प्रभावित न हो इसलिए अपने तबादले का आवेदन दे दिया है। एसएसपी ने एएसआइ के आवेदन को मंजूर कर लिया है। एएसआइ का तबादला मुजगहन थाना कर दिया गया है।

आरोपितों को भेजा गया जेल

पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू, कृष्णा साहू और युगल किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनमें से 5 आरोपित पिपरहट्टा गांव के हैं और बाकी आरोपित बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन आरोपितों से लूटा गया मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

ये है मामला

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 31 अगस्त गुरुवार रात में राखी बांधकर घर वापस आ रही दो सगी बहनों से दरिंदगी की गई। चाकू की नोक पर बंधक बनाकर 10 आरोपितों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। मंगेतर से भी मारपीट की गई। मोबाइल और पैसे लूट लिए गए। पीड़िता में एक की उम्र 15 वर्ष है वहीं दूसरी की 19 वर्ष है। दो से ढाई घंटे तक यह घिनौना कृत्य करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। उनके चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने लगभग रात एक बजे थाने में जाकर आपबीती सुनाई। वहीं पुलिस ने सुबह होते-होते सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।



वहीं राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाने क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना से लोगों में उबाल है। लोग इस घटना को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतर आए हैं। अपने-अपने स्तर पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।रक्षाबंधन के दिन ही दो युवतियों  के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। राजधानी समेत प्रदेश के सभी क्षेत्रों में इस घटना को लेकर लोगों आक्रोश है। सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ी महिला समाज ने रविवार शाम 4 बजे आक्रोश रैली निकाली। उनका कहना था कि रक्षाबंधन के पवित्र दिन जब भाई-बहन एक दूसरे को राखी बांध रहे थे। ऐसे पवित्र दिन में दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला बेहद ही निंदनीय है। यह पूरे समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। हम न्यायपालिका और सरकार से मांग करते हैं कि आरोपितों को बीच चौराहे पर ही फांसी पर लटकाया जाए ताकि छत्तीसगढ़ में फिर कभी दुष्कर्म की घटना ना हो। 


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom