दिनांक 15/9/2023 को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रवास के दौरान जशपुर की यातायात व्यवस्था कुछ इस तरह की गईं है
इस दौरान आम सभा स्थल पर जशपुर पुलिस ने कुछ प्रतिबंधित वस्तुवें न लाने की अपील की हैं
(1) कुनकुरी/लोदाम की ओर से दोपहिया एवं चारपहिया वाहन से कार्यक्रम में आने वाले लोगो के लिए रूट/पार्किंग
(A)गर्ग फार्म(गमहरिया) से प्रवेश करेंगे और कटहल बगीचा तथा बीटीआई खेल ग्राउंड के वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे तथा कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।पार्किंग से कार्यक्रम स्थल की दूरी 300 मीटर है।
(B) बस से कार्यक्रम में आने वाले लोग गमहरिया से शहर में प्रवेश करेंगे एवं जूदेव फॉर्म , एसपी बंगला के सामने एवं कटहल बगीचा में पार्किंग करेंगे।पार्किंग से कार्यक्रम स्थल की दूरी 600 मीटर है।
(C) कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी भी गर्ग फार्म गमहरिया से प्रवेश कर बीटीआई खेल ग्राउंड के पास वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
(2) सन्ना, आस्ता ,मनोरासे आने वाले लोगो के लिए रूट/पार्किंग व्यवस्था
--------------------------------------------
(A)दोपहिया/चारपहिया/पिकप से आने वाले लोग जुरगुम बेरियर पार करते हुए विष्णु बागान पहुचेंगे और पार्किंग करेंगे।
(B) बस से आने वाले लोग सन्ना तिराहा पहुंचकर बस से उतरकर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और बस की पार्किंग करबला मैदान में होगी।
टीप-(1)वीआईपी प्रवास के दौरान शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है।
(2) वीवीआईपी प्रवास को देखते हुए महाराजा चौक से रणजीता स्टेडियम की ओर वाहनों का मूवमेंट पूर्णतः प्रतिबंधित है।
(3) हाउसिंग बोर्ड से रणजीता स्टेडियम तक वाहनो का मूवमेंट पूर्णतः प्रतिबंधित है।
(4)हेलीपैड पर स्वागत करने वाले कार्यकर्ता गिरांग होते हुए हेलीपैड पहुंचकर परेड ग्राउंड में पार्किंग करेंगे। स्वागत पश्चात वापस गिरांग होकर गर्ग फार्म से बीटीआई खेल ग्राउंड वीआईपी पार्किंग में पार्क करेंगे।
(5)संत समाज/वीवीआईपी/मीडिया/बाइक रैली के लिए पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम के पीछे ग्राउंड में की गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के इस दौरान आम सभा स्थल पर जशपुर पुलिस ने कुछ प्रतिबंधित वस्तुवें न लाने की अपील की हैं। जिसमे :-
1. बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान मसाला,तम्बाकू आदि।
2. माचिस, लाइटर, लेजर, कोई भी अग्नि सामग्री।
3. चाकू,छुरी,पेचकस,नेलकटर,पिन,आलपिन,प्लास, कोई भी धारदार चीज।
4. कोल्ड्रिंक, बोतल, केन,कोई भी बंद पेय पदार्थ ज्वलनशील सामग्री।
5. थैला, टिफिन,डिब्बा आदि।