बिलडेगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारी के पद पर पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी ने किया महिला की हत्या, 302 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम बटुराबहार गौंटियापारा में एक स्वास्थ्य कर्मी जो कि बिलडेगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारी के पद पर पदस्थ है, उसके द्वारा अपने किसी आपसी विवाद के कारण एक महिला को किसी ठोस चीज से सिर में वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर एवम मामला दर्ज कर हत्या में आरोपित स्वास्थ्य कर्मी की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01.09.2023 को हत्या की सूचना मिलने पर पत्थलगांव पुलिस ग्राम बटुराबहार गौंटियापारा रवाना हुई, जहां पर घटनास्थल ग्राम बटुराबहार गौंटियापारा में मृतिका- सुमित्रा बाई बंजारा का शव रोड किनारे पाया। मृतिका के पति प्रार्थी फागू राम ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि मैं बटुराबहार गौंटियापारा का निवासी हूं, खेती किसानी का काम करता हूं कि दिनांक 31/08/23 के शाम करीब 4/40 बजे ईश्वर बंजारा मुझे अपने घर शराब पीने के लिए बुलाया था तब मैं उसके घर गया था तभी कुछ देर बाद मेरी पत्नी सुमित्रा बंजारा मुझे बुलाने के लिए ईश्वर के यहां आयी और वहां पर ईश्वर शराब को गिलास में डालकर मुझे पीने के लिए दिया था उसे मेरी पत्नी मृतिका ने तुम दवाई खाते हो शराब मत पियो कहकर लात मार दी और मुझे घर ले गयी और रात्रि करीब 8/00 बजे हम लोग घर का दरवाजा बंद करके अंदर थे तभी लव सिंह बंजारा नाना-नाना कहकर आवाज दिया तब मैं दरवाजा खोला तो देखा ईश्वर भी उसके साथ में था लव सिंह बोला की तुम लोग मुझे गाली क्यों दे रहे हो तब मेरी पत्नी मृतिका ने बोली की हम लोग आपको गाली नहीं दिये हैं बोलकर रामायण को लाकर कसम खाने लगी तभी ईश्वर बंजारा मुझे एवं मेरी पत्नी के हाथ को पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर ले आया मुझे घर के बाहर बबुल पेड़ के पास छोड़कर मेरी पत्नी को घसीट कर रोड में ले गया और ईश्वर किसी ठोस वस्तु से मेरी पत्नी की सिर में मार दिया जिससे चोट लगने से रोड में गिर गयी और उसकी मृत्यु हो गयी है मैं बहुत चिल्लाया कोई बीच बचाव करने नहीं आया ईश्वर ने डोकरी मर गयी कहकर उसे उठाकर बबुल पेड़ के पास लाकर छोड़कर भाग गया मृतिका सुमित्रा बंजारा की मृत्यु ईश्वर बंजारा द्वारा ठोस वस्तु से मारकर हत्या करने से हुई है। मौके पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिना नंबरी मर्ग क्रं.0/023 धारा 174 जा0फौ0 एवं अप0क्रं0 0/023 धारा 302 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।