पत्थलगांव थानाक्षेत्र के एनएच 43 के किनारे मिला 32 वर्षीय युवक का शव, परिजनों में मातम का माहौल, पुलिस सूक्ष्मता से जांच में जुटी,
परिजनों ने लगाया हत्या कर शव को सड़क किनारे फेकने का आरोप
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र के अंतर्गत एनएच43 में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एवम यह हादसा हत्या या दुर्घटना है इसकी जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करूमहुवा के पास एनएच 43 पर एक युवक की लाश मिली है। मृतक भोलानंद यादव पिता दीनबंधु यादव 32 वर्ष निवासी करूमहुवा का ही निवासी है। वह बिस्किट फेक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता है, वह अपना काम कर घर वापस लौट रहा था, जो करीबन 7 से 8 बजे तक घर लौट आता है। कल रात घर लौटने में देर होने से 10 बजे करीब उसके परिजनों ने उसको फोन से सम्पर्क करने की कोशिशें की, फोन तो बज रहा था पर इधर से कोई जवाब नही दे रहा था। सुबह करीब 6 बजे उन्हें पता चला कि एक आदमी की लाश सड़क किनारे पडी हुई है, जब उसे आकर देखा गया तो उसका लड़का था देखते ही पिता की आंखे फ़टी की फ़टी रह गई। ये खबर पता चलते ही घर मे मातम का माहौल छा गया। मृतक की मौत भी कैसे हुई है इस बात का स्पस्ट रूप से पता नहीं चला सका है, हालांक देखने से किसी वाहन की चपेट में आने से मौत होना पता चल रहा है। पत्थलगांव पुलिस इससे जुड़ी हर तथ्यों को एकत्रित कर सीसी टीवी फुटेज के जरिये सूक्ष्मता से जांच में जुटी है।
https://youtu.be/vifCtvIjAbc?si=_o6MMWfuskIUZImt
परिजनों का कहना है कि उन्हें संदेह है की उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया होगा, और पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। वहीं एसडीओपी हरीश पाटिल ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं, पैर और हांथ भी टूट गया है, एवम शव के आसपास महिन्द्रा कम्पनी के वाहन की कुछ टुकड़े मिले है जिससे स्पष्ट है कि घर वापसी के दौरान इसे पीछे से वाहन बुरी तरह से टक्कर मारी है जिससे इसकी मृत्यु हो गई है। बहरहाल पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।