पत्थलगांव पुलिस और बागबहार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक व्यापारी के घर दबिश देकर अलग अलग ब्रांड की 45 लीटर शराब की जप्त
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। नशे के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है। उक्त निर्देष के परिपालन में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जशपुर जिले के पत्थलगांव एवम बागबहार पुलिस ने कल रात किराना व्यापारी मुकेश शर्मा के घर में दबिश देकर अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है दरअसल पत्थलगांव पुलिस और बागबहार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागबहार थाना क्षेत्र के बिरिमडेगा गांव के किराना व्यापारी मुकेश शर्मा बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब अपने दुकान के पीछे कमरे में रखा हुआ है और अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से मनमाने दामों में बेचता है दोनो थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर मुकेश शर्मा के दुकान में दबिश दी और दुकान में रखे बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का जकीरा को पकड़ा आपको बता दे कि 45 लीटर अलग अलग ब्रांड के 26हजार रूपये अंग्रेजी शराब को बरामद किया इस दौरान अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का बिक्री किया गया नगद 43 सौ रुपयों को भी बरामद कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी मुकेश शर्मा पर आबकारी एक्ट 34,/2के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया। वही एसडीओपी पत्थलगांव हरीश पाटिल ने बताया कि जशपुर पुलिस लगातार जिले भर में अवैध शराब बेचने वालो के ऊपर बड़ी कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में यह करवाई की गई है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अंबरीश शर्मा, आर. 225 सुरेन्द्र यादव, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, म.आर. 700 राजकुमारी पैंकरा, सैनिक 324 लालसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।