घर मे उपजे किसी विवाद को लेकर पति के अनुपस्थिति में पत्नी ने घर मे रह रही 53 वर्षीया बुजुर्ग महिला का मारकर तोड़ा पैर, आरोपिता महिला फरार, पुलिस जांच तस्दीक में जुटी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में पति के अनुपस्थिति में घर मे उपजे किसी विवाद के कारण घर मे साथ रहने वाली 53 वर्षीया बुजुर्ग महिला की किसी चीज से मारकर पैर तोड़ दिया। और घर छोड़कर फरार हो गई है। पति की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस आरोपिता के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय कुमार ग्राम शिवपुर बरपारा पोस्ट गाला का रहने वाला है इसकी पत्नी कमला देवी दिनांक 17/09/23 को घर में संजय की अनुपस्थिति में बुरी तरह से मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गई। 20/09/2023 को थाने में एक्स-रे एवं मुलाहिजा रिपोर्ट के साथ प्रार्थी के द्वारा जांच हेतु प्राप्त हुआ था। उंस समय पीड़िता के गवाहों के कथन से आरोपिया कमला देवी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपिया के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रार्थी ने दर्ज़ कराया है कि मेरे घर में रहने वाली एक वृद्ध महिला जिसकी उम्र 53 वर्ष है गीता बाई को मारकर टांग तोड़ दी घर आने पर पता चला कमला देवी घर से भाग चुकी थी। गीता देवी CHC पत्थलगांव में ईलाज कराने से पता चला बांयी टांग बुरी तरह से टूट चुकी है। डा0 का कहना है कि इसका आपरेशन भी सफल नहीं हो सकता गीता देवी का अपना कोई रिश्तेदार नहीं है। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट कर कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन पेश किया गया है। जिसपर पत्थलगांव पुलिस जांच तस्दीक बाद मुनासिफ कार्यवाही करेगी।




