पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी पर किया चाकू से वार, पत्नी गंभीर रूप से घायल, अम्बिकापुर रेफर, परिजनों ने थाने में की शिकायत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल करने के बाद स्वम् ही पत्नी को घायलावस्था में पत्थलगांव के सिविल अस्पताल इलाज हेतु लाया गया, चिकिसको ने पत्नी के हालत को देखते हुवे प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर उपचार हेतु अम्बिकापुर रेफर कर दिया है। घटना के बाद पत्नी के परिजनो ने थाने में की पति के खिलाफ शिकायत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेद प्रकाश चौहान उर्फ बबलू पिता रूप सिंह चौहान निवासी बन्दीयाखार उम्र करीब 33 वर्ष ने अपनी पत्नी नेमि चौहान को चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अम्बेडकर नगर किसी के घर घूमने आई हुई थी थोड़ी देर बाद वह अपने बच्चे को लेकर वहां आया उसके बाद वह बच्चे को छोड़कर चला गया, उसके जाते ही उसका बच्चा पीछे पीछे बाहर भाग निकला, जिसे उसकी पत्नी दौड़कर वापस लाई उसी बात को लेकर उसकी पत्नी उसे फोन कर जानकारी दी। थोड़ी देर बाद वह वहां दोबारा पहुंचा और वही दूसरे के घर मे लड़ाई करने लगा। लड़ाई इतना बढ़ गया कि वह अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर वह अपनी पत्नी नेमि को चाकू से पेट मे ताबड़तोड़ वार कर फाड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हमले से उसका अतड़ी तक बाहर आ गया। उसके पश्चात लोगों की समझाइश के बाद वह स्वम् अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत को देखते हुवे पत्थलगांव के चिकित्सकों ने उसे 108 के माध्यम से अम्बिकापुर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी बबलू और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता रहा है कई बार तो थाना तक बात पहुंच चुका है, और आज इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।
इस हृदयविदारक घटना के बाद नेमि चौहान के पिता कार्तिक राम चौहान निवासी चिडोरा कांसाबेल और अन्य परिजनों ने पत्थलगांव थाने आकर थाने में शिकायत दर्ज करा रहे है। परिजनों के शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस आगे की करवाई करने में जुटी है।