हारे हुए प्रतिभागियों को हार न मानने व जीत के लिए सतत प्रयास करने का संदेश दिया गया, खेल को खिलाड़ी भावना से खेले - जिला संघ चालक मुरारी अग्रवाल
पत्थलगांव . सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य विद्यालय पत्थलगांव में विभाग स्तरीय खेलकूद समारोह 31 अगस्त से 1 सितंबर तक संपन्न हुआ । उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनिवास जिंदल जी उपाध्यक्ष स. शि. मंदिर पत्थलगांव,कार्यक्रम अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल जी,विशिष्ठ अतिथि प्रयागराज अग्रवाल जी, शंकर लाल अग्रवाल जी के द्वारा सरस्वती, ॐ, मां भारती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर खेलकूद समारोह का शुभारंभ किया गया । अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई एवं फीता काटकर बैडमिंटन खेल के द्वारा शुभारंभ किया गया। बैडमिंटन,शतरंज,कैरम, टेबल टेनिस, बॉलीबॉल, जूडो, कराते,कुरास,ताइक्वांडो आदि खेलों में रायगढ़ जिला एवं जशपुर जिला से 94 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । समापन समारोह के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान मुरारी लाल अग्रवाल,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर बीएल भगत जी,विशिष्ठ अतिथि श्री प्रयाग राज अग्रवाल जी ,श्री रामनिवास जिंदल ,शंकर अग्रवाल जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतिभागियों के जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हारे हुए प्रतिभागियों को हार न मानने जीत के लिए सतत प्रयास करने का संदेश दिया गया, अध्यक्षीय आशीर्वचन में बीएल भगत जी खेलो को खेल भावना से खेलते हुए सफलता प्राप्त करने का भाव जागृति का मार्गदर्शन दिया गया , विभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रभारी श्री गणेशचंद्र यादव जी प्राचार्य स. शि. मंदिर लक्ष्मीपुर के द्वारा कार्यक्रम का वृत्त प्रतिवेदन दिया गया। विभाग समन्वयक ,रायगढ़ विभाग श्री जगन्नाथ नायक जी द्वारा दो दिवसीय सभी खेलो का मार्गदर्शन दिया गया। आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया गया , सरस्वती शिशु मंदिर के प्राय: सभी खेलों में बच्चो ने मारी बाजी। विभाग स्तरीय खेलकूद समारोह के उद्घाटन ,समापन कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार पाढ़ी जी के द्वारा सफल संचालन किया गया।