तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी के कारण भाजपा ने फूंका स्टालिन का पुतला फूंका
पत्थलगांव। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसके विरोध में मंगलवार को पत्थलगांव में भाजयूमो की अगुवाई में स्टालिन का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मंत्री स्टालिन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ पत्थलगांव थाना में आवेदन देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की बात कही।
गौर तलब है कि बीते दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु की डीएमके सरकार में युवा कल्याण मंत्री उदय निधि स्टालिन ने बीते दिनों सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि "ऐसी कुछ चीजें होती हैं, जिनका विरोध करना काफी नहीं होता है। हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना यह ऐसी चीज हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना होगा। सनातन भी ऐसा ही है।" स्टालिन के इस बयान के बाद विवाद पैदा हो गया है। इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा तीखी प्रतिक्रिया दिया गया। पुतला दहन से पूर्व पत्थलगांव धर्मशाला में युवा मोर्चा पत्थलगांव शहर ग्रामीण और लुडेक मण्डल की सम्मिलित बैठक आयोजित कर पत्थलगांव विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया। बैठक में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि
भाजयुमो जिलाध्यक्ष शोर्य प्रताप जूदेव, सालिक साय,समेत जिलाउपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल , भाजपा जिलामंत्री मनीष अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष अनिल मित्तल ग्रामीण मण्डल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ग्रामीण मंडल सहप्रभारी वीरेन्द्र सिंह ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष चमर साय लुडेग मण्डल अध्यक्ष रोशन प्रताप, ब्यापारी प्रकोष्ट के जिला सयोजक सुनील गर्ग ,संयोजक कुंदन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अमन शर्मा भूषण वैष्णव, जिलाउपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता जी महामंत्री युवा मोर्चा गोपाल कश्यप जिला उपाध्यक्ष निखिल गुप्ता , जिला सह प्रभारी जयपाल राजपूत जी तीनो मण्डल में निवासरत भाजयूमो के जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, भाजयुमो के तीनों मण्डल के अध्यक्ष महामंत्री मण्डल पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा की। साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यो से प्रभावित हो कर पत्थलगांव के प्रतिष्टित व्यवसायी सन्दीप अग्रवाल (भवानी ट्रेडर्स) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया