पत्थलगांव थानाक्षेत्र में अंतर्गत ग्राम सुसड़ेगा में नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक की डूबने से मौत, 24 घण्टे बाद भी शव की तलाश जारी
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र में नदी में नहाने गये 7 वर्षीय बालक मांड नदी में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सुसडेगा स्थित मांड नदी का है। बताया जा रहा है कि मासूम कल दोपहर नदी में नहाने गया हुवा था, उसी दौरान गहरे पानी मे चला गया होगा और वह डूब गया। 7 वर्षीय बालक का नाम मिथलेश मांझी है। डूबने की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पुलिस शव की तलाश में जुटी है, 24 घण्टे के बाद भी अब तक मासूम का शव नदी से बरामद नही किया गया है। फिरहाल शव की तलाश की जा रही है।