जशपुर जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, एक मां ने अपने ही बेटे पर दुष्कर्म करने का लगाया गंभीर आरोप, बेटा पुलिस के हिरासत में
पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। इंसानियत और शर्मसार हो गई, जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के साथ दुष्कर्म किया। हमारे देश मे मां को भगवान दर्जा दिया जाता है लेकिन एक बेटे ने अपनी उसी भगवान जैसी मां की इज्जत को तार-तार कर दिया। मां ने अपने बेटे पर शराब के नशे में मारपीट व दुष्कर्म का आरोप लगाया है, पीड़ित मां ने बेटे के खिलाफ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज भी करवाया है। पुलिस ने आरोपित पुत्र के खिलाफ धारा 376, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच में जुटी है।




 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
